ETV Bharat / state

दो सड़क हादसों में घायल हुए 22 मजदूर, प्रशासन ने इलाज के बाद पहुंचाया घर - नरसिंहपुर न्यूज

नरसिंहपुर में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए 22 मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के बाद सभी को प्रशासन ने बस के माध्यम से उनके गृह जिले के लिए रवाना कर दिया.

Administration sent injured laborers to their district  in Narsinghpur
सड़क दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों को जिला प्रशासन ने पहुंचाया उनके घर
author img

By

Published : May 14, 2020, 9:19 AM IST

नरसिंहपुर। मुंगवानी में आम लदा ट्रक पलटने से पलायन कर रहे 6 मजदूर घायल हो गये. जिनकों इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. सभी घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इलाज के बाद इन लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा बस में बिठाकर उनके घर भेज दिया गया. दूसरा हादसा बुरहानपुर से सीधी जा रही बस का टायर फटने से हुआ. इस हादसे में 16 मजदूर घायल हो गए.

Administration sent injured laborers to their district  in NarsinghpurAdministration sent injured laborers to their district  in Narsinghpur
सड़क दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों को जिला प्रशासन ने पहुंचाया उनके घर


बता दे की 12 मई को बुरहानपुर से सीधी जा रही बस, जिले के बरांझ गांव स्थित मनकवारा रेलवे फाटक पर टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बस पलटने से 16 मजदूर घायल हो गये थे. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था. इलाज हो जाने के बाद मजदूरों को खाना-पानी और सारी व्यवस्था कर बस के माध्यम से सीधी भेजा गया. इस दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी महेश कुमार बमनहा, नायब तहसीलदार सोनम मौर्य मौजूद थी.

नरसिंहपुर। मुंगवानी में आम लदा ट्रक पलटने से पलायन कर रहे 6 मजदूर घायल हो गये. जिनकों इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. सभी घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इलाज के बाद इन लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा बस में बिठाकर उनके घर भेज दिया गया. दूसरा हादसा बुरहानपुर से सीधी जा रही बस का टायर फटने से हुआ. इस हादसे में 16 मजदूर घायल हो गए.

Administration sent injured laborers to their district  in NarsinghpurAdministration sent injured laborers to their district  in Narsinghpur
सड़क दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों को जिला प्रशासन ने पहुंचाया उनके घर


बता दे की 12 मई को बुरहानपुर से सीधी जा रही बस, जिले के बरांझ गांव स्थित मनकवारा रेलवे फाटक पर टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बस पलटने से 16 मजदूर घायल हो गये थे. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था. इलाज हो जाने के बाद मजदूरों को खाना-पानी और सारी व्यवस्था कर बस के माध्यम से सीधी भेजा गया. इस दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी महेश कुमार बमनहा, नायब तहसीलदार सोनम मौर्य मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.