नरसिंहपुर। जिले में पिछले दिनों स्थानीय सेन्ट्रल बैंक की नकटुआ शाखा में एयर पिस्टल लेकर लूट के इरादे से दाखिल हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस युवक के कब्जे से एयर पिस्टल और बाइक बरामद कर ली है. आरोपी युवक पहले भी दो बार आर्म्स एक्ट में पकड़ा जा चुका है.
बता दें कि 18 फरवरी को एक नकाबपोश सेन्ट्रल बैंक की नकटुआ शाखा में दाखिल हुआ और कमर में फंसाकर रखी एयर पिस्टल को निकालकर कैशियर को धमकाने लगा. साथ ही बैंक में रखे रुपयों को थैले में रकने को कहने लगा, लेकिन कैशियर ने इस बीच सायरन बजा दिया. घबराया युवक बाइक से सिंहपुर गांव की ओर भाग गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि उक्त घटना के बाद CCTV फुटेज और चश्मदीदों से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की गई और सुरागों के आधार पर संदेही लखन जाटव के परिजनों से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पत्नी के जेवर गिरवी रखे हुए थे जिन्हें छुड़ाने के लिए पत्नी और सुसराल वाले उस पर दबाव बना रहे थे. किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की किश्त चुकाने के लिए रूपयों की जरूरत थी. इसलिए उसने बैंक में लूट करने की योजना बनाई.