ETV Bharat / state

115 फीट की ऊंचाई से नर्मदा में युवक ने लगाई मौत की छलांग, बची जान - एएसआई जीएस राजपूत

नरसिंहपुर के बरमान में एक युवक ने सतधारा ब्रिज से 115 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी. युवक को गंभीर हालत में करेली अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

a-young-man-tried-to-commit-suicide-by-jumping-from-a-height-of-115-feet-in-narsinghpur
युवक ने लगाई छलांग
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 10:35 PM IST

नरसिंहपुर। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत नरसिंहपुर के बरमान में चरितार्थ होती नजर आई. जहां 115 फीट ऊंचे पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी. लेकिन फिर भी उसकी जान बच गई .

115 फीट ऊंचाई से युवक ने लगाई छलांग

बरमान के सतधारा ब्रिज से एक अज्ञात युवक ने छलांग लगा दी. नदी किनारे नाव चलाने वाले नाविकों ने नर्मदा में बहते हुए युवक को बचाया. वहीं घटनास्थल पर एंबुलेंस और डायल-100 डायल को कई बार सूचना देने के बाद भी वह देरी से पहुंची. घायल युवक को इलाज के लिए करेली अस्पताल पहुंचाया गया है.

मामला नरसिंहपुर के बरमान में नर्मदा नदी के सतधारा पुल का है. जहां एक अज्ञात युवक ने सतधारा ब्रिज से छलांग लगा दी. युवक ने किन कारणों से आत्महत्या करने की कोशिश की. इसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं युवक की जान बचाने वाले नाविक का कहना है कि युवक ने देखते ही देखते पुल से छलांग लगा दी. उन्होंने तुरंत तैर कर युवक को बचाया. तुरंत हंड्रेड डायल और एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची. वहीं बरमान चौकी में पदस्थ एएसआई जीएस राजपूत का कहना है कि छलांग लगाने वाले युवक को नाव चलाने वाले नाविकों ने बचा लिया. एंबुलेंस के लिए वे भी बार-बार कॉल कर रहे हैं, लेकिन समय पर 108 नहीं पहुंच पाई.

नरसिंहपुर। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत नरसिंहपुर के बरमान में चरितार्थ होती नजर आई. जहां 115 फीट ऊंचे पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी. लेकिन फिर भी उसकी जान बच गई .

115 फीट ऊंचाई से युवक ने लगाई छलांग

बरमान के सतधारा ब्रिज से एक अज्ञात युवक ने छलांग लगा दी. नदी किनारे नाव चलाने वाले नाविकों ने नर्मदा में बहते हुए युवक को बचाया. वहीं घटनास्थल पर एंबुलेंस और डायल-100 डायल को कई बार सूचना देने के बाद भी वह देरी से पहुंची. घायल युवक को इलाज के लिए करेली अस्पताल पहुंचाया गया है.

मामला नरसिंहपुर के बरमान में नर्मदा नदी के सतधारा पुल का है. जहां एक अज्ञात युवक ने सतधारा ब्रिज से छलांग लगा दी. युवक ने किन कारणों से आत्महत्या करने की कोशिश की. इसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं युवक की जान बचाने वाले नाविक का कहना है कि युवक ने देखते ही देखते पुल से छलांग लगा दी. उन्होंने तुरंत तैर कर युवक को बचाया. तुरंत हंड्रेड डायल और एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची. वहीं बरमान चौकी में पदस्थ एएसआई जीएस राजपूत का कहना है कि छलांग लगाने वाले युवक को नाव चलाने वाले नाविकों ने बचा लिया. एंबुलेंस के लिए वे भी बार-बार कॉल कर रहे हैं, लेकिन समय पर 108 नहीं पहुंच पाई.

Intro:जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
115 फिट ब्रिज से नर्मदा में छलांग लगाने वाला युवक जिंदा बचा के बरमान के सतधारा ब्रिज से एक अज्ञात युवक ने छलांग लगा दी जैसे नदी किनारे नाव चलाने वाले नाविकों ने नर्मदा में बहते हुए युवक को बचाया घटनास्थल पर एंबुलेंस और हंड्रेड डायल विलंब से पहुंची घायल युवक को इलाज के लिए करेली अस्पताल पहुंचाया गयाBody:जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
115 फिट ब्रिज से नर्मदा में छलांग लगाने वाला युवक जिंदा बचा के बरमान के सतधारा ब्रिज से एक अज्ञात युवक ने छलांग लगा दी जैसे नदी किनारे नाव चलाने वाले नाविकों ने नर्मदा में बहते हुए युवक को बचाया घटनास्थल पर एंबुलेंस और हंड्रेड डायल विलंब से पहुंची घायल युवक को इलाज के लिए करेली अस्पताल पहुंचाया गया

यह मामला नरसिंहपुर के बरमान मैं नर्मदा नदी के सतधारा पुल का है जहां एक अज्ञात युवक ने सतधारा ब्रिज से छलांग लगा दी युवक ने किन कारणों से आत्महत्या करने की कोशिश की इस की पुलिस जांच कर रही है लेकिन गनीमत यह रही कि युवक ने 115 फीट ऊंचे पुल ब्रिज से छलांग लगाई लेकिन वह बच निकला जिसे नरसिंहपुर के करेली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है
वहीं युवक की जान बचाने वाले नाविक का कहना है कि युवक ने देखते ही देखते पुल से छलांग लगा दी जिसे तैयार कर बचाया गया और तत्काल हंड्रेड डायल और एंबुलेंस को फोन किया लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची वही बरमान चौकी में पदस्थ एएसआई जी एस राजपूत का कहना है कि छलांग लगाने वाले युवक को नाव चलाने वाले नाविकों ने बचा लिया लेकिन एंबुलेंस के लिए हम भी बार-बार कॉल कर रहे हैं लेकिन समय पर 108 एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई पुलिस ने घायल युवक को करेली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर मामले की जांच कर रही है
वाइट 01 गोविंद रैकवार जान बचाने वाला नाभिक
वाइट 02 जी एस राजपूत एएसआई बरमान चौकी
Conclusion:युवक की जान बचाने वाले नाविक का कहना है कि युवक ने देखते ही देखते पुल से छलांग लगा दी जिसे तैयार कर बचाया गया और तत्काल हंड्रेड डायल और एंबुलेंस को फोन किया लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची वही बरमान चौकी में पदस्थ एएसआई जी एस राजपूत का कहना है कि छलांग लगाने वाले युवक को नाव चलाने वाले नाविकों ने बचा लिया लेकिन एंबुलेंस के लिए हम भी बार-बार कॉल कर रहे हैं लेकिन समय पर 108 एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई पुलिस ने घायल युवक को करेली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर मामले की जांच कर रही है
Last Updated : Jan 21, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.