नरसिंहपुर। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत नरसिंहपुर के बरमान में चरितार्थ होती नजर आई. जहां 115 फीट ऊंचे पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी. लेकिन फिर भी उसकी जान बच गई .
बरमान के सतधारा ब्रिज से एक अज्ञात युवक ने छलांग लगा दी. नदी किनारे नाव चलाने वाले नाविकों ने नर्मदा में बहते हुए युवक को बचाया. वहीं घटनास्थल पर एंबुलेंस और डायल-100 डायल को कई बार सूचना देने के बाद भी वह देरी से पहुंची. घायल युवक को इलाज के लिए करेली अस्पताल पहुंचाया गया है.
मामला नरसिंहपुर के बरमान में नर्मदा नदी के सतधारा पुल का है. जहां एक अज्ञात युवक ने सतधारा ब्रिज से छलांग लगा दी. युवक ने किन कारणों से आत्महत्या करने की कोशिश की. इसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं युवक की जान बचाने वाले नाविक का कहना है कि युवक ने देखते ही देखते पुल से छलांग लगा दी. उन्होंने तुरंत तैर कर युवक को बचाया. तुरंत हंड्रेड डायल और एंबुलेंस को फोन किया. लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची. वहीं बरमान चौकी में पदस्थ एएसआई जीएस राजपूत का कहना है कि छलांग लगाने वाले युवक को नाव चलाने वाले नाविकों ने बचा लिया. एंबुलेंस के लिए वे भी बार-बार कॉल कर रहे हैं, लेकिन समय पर 108 नहीं पहुंच पाई.