नरसिंहपुर। जिला कलेक्टर वेदप्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और लोगों से शासन की तय गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.
इसी क्रम में कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर नरसिंहपुर में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मेडिकल स्टोर्स दुकानदारों पर मास्क नहीं लगाने पर और अन्य व्यक्तियों पर 8800 रुपये का जुर्माना लगाया है. कार्रवाई में प्रभारी तहसीलदार नितिन राय, नायब तहसीलदार, औषधि निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.