नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वनिधि संवाद’ कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का आयोजन पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभार्थियों की मौजूदगी में किया गया. तेंदूखेड़ा में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के माध्यम से 85 हितग्राहियों को अब तक लाभान्वित किया जा चुका है. इन हितग्राहियों को योजना के तहत 10-10 हजार रुपये की राशि बैंकर्स द्वारा डायरेक्ट खातों में भेज दी गई है.
पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना अंतर्गत नगर परिषद द्वारा 615 हितग्राहियों के प्रकरण बनाकर बैंकों में भेजे गए हैं, जिनमें से 485 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत कर 85 हितग्राहियों के खातों में राशि भेज दी गई है. शेष हितग्राहियों के खातों में भी बैंकों द्वारा राशि भेजने का कार्य तत्परता से किया जा रहा है.
नगर परिषद तेंदूखेड़ा द्वारा कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री द्वारा स्वनिधि योजना और अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी को सुना. नगर परिषद तेंदूखेड़ा के लाभान्वित हितग्राहियों सहित नगर के जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजू अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि कमलेश पुजारी, पूर्व उपाध्यक्ष राजेश राय, संतोष पटेल, राजू पाली, डालचंद पटेल एवं नगर परिषद तेंदूखेड़ा का अमला मौजूद रहा.