ETV Bharat / state

स्कूल ना जाने की जिद में 11 साल के छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - suside in saikheda

नरसिंहपुर जिले के साईंखेड़ा में एक छात्र ने स्कूल ना जाने की जिद में आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि स्कूल जाने के लिए उसकी मां ने डांट दिया, जिससेव वो नाराज होकर उसने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

11-year-old student hanged
11 साल के छात्र ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 1:54 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के साईंखेड़ा में एक छात्र ने स्कूल ना जाने की जिद में आत्महत्या कर ली. जिससे घर में मातम पसरा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वो स्कूल नहीं जाना चाहता था लेकिन उसकी मां ने उसे स्कूल भेजना चाहा और डांट दिया. जिससे नाराज होकर उसने वहीं बन रहे मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

11 साल के छात्र ने लगाई फांसी

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मृतक अनीश भदोरिया सेंट्रल पब्लिक एकेडमी स्कूल में चौथी कक्षा में पढता था.जो अपनी मां और दादा जी के साथ रहता था.

नरसिंहपुर। जिले के साईंखेड़ा में एक छात्र ने स्कूल ना जाने की जिद में आत्महत्या कर ली. जिससे घर में मातम पसरा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वो स्कूल नहीं जाना चाहता था लेकिन उसकी मां ने उसे स्कूल भेजना चाहा और डांट दिया. जिससे नाराज होकर उसने वहीं बन रहे मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

11 साल के छात्र ने लगाई फांसी

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मृतक अनीश भदोरिया सेंट्रल पब्लिक एकेडमी स्कूल में चौथी कक्षा में पढता था.जो अपनी मां और दादा जी के साथ रहता था.

Intro:नरसिंहपुर के साईंखेड़ा के सेंट्रल पब्लिक अकैडमी स्कूल की कक्षा चौथी में पढ़ने वाले छात्र अनीश भदोरिया ने स्कूल ना जाने की जिद में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली... अनीश के पिता की मौत हो चुकी है और अनीश अपनी मां और दादा के साथ रहता था..Body:
- नरसिंहपुर के साईंखेड़ा के सेंट्रल पब्लिक अकैडमी स्कूल की कक्षा चौथी में पढ़ने वाले छात्र अनीश भदोरिया ने स्कूल ना जाने की जिद में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली... अनीश के पिता की मौत हो चुकी है और अनीश अपनी मां और दादा के साथ रहता था... अनीश घर का लाडला दुलारा था । ऐसे में किसी का थोड़ा सा कुछ बोल देना अनीश को नाराज कर जाता था । माँ ने स्कूल जाने को लेकर अनीश को तैयार किया और स्कूल भेजा जिस बात पर अनीश नाराज हो गया और उसने पास ही बन रहे खुद के निर्माणधीन मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । मां ने बेटे को तैयार कर स्कूल भेजा और बेटे ने यह कदम उठा लिया... आखिरकार बचपन जिंदगी से हार गया । जब घरवालों को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने अनीश को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाना लाजमी समझा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी । अनीश के पिता की मौत को करीब दस साल हो गए हैं । मां ने सपना संजोया था कि होनहार अनीश उसके जीवन का सहारा बने और खुद के पैरों पर पढ़ लिखकर खड़ा हो जाये.. मां के सपने टूट गए... इकलौता घर का चिराग बुझ गया... बूढ़े दादा की आँखों की मानो रौशनी छिन गयी । फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है ।
बाईट 01 - संगीता भदौरिया,अनीष की माँ
बाईट 02 - निरंजन सिंह भदौरिया,अनीष के दादा
बाईट 03 - आशीष बोपचे,प्रभारी,साईंखेड़ा थानाConclusion:जब घरवालों को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने अनीश को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाना लाजमी समझा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी । अनीश के पिता की मौत को करीब दस साल हो गए हैं । मां ने सपना संजोया था कि होनहार अनीश उसके जीवन का सहारा बने और खुद के पैरों पर पढ़ लिखकर खड़ा हो जाये.. मां के सपने टूट गए... इकलौता घर का चिराग बुझ गया... बूढ़े दादा की आँखों की मानो रौशनी छिन गयी । फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.