मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुरैना गांव में लेनदेन के विवाद को लेकर दो लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजन घायल को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि 8 दिन पहले आरोपी घर से बाइक ले गए थे, जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और ये घटना घटित हो गई. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मुरैना गांव निवासी अतर सिंह यादव ने गांव के ही बल्लू उर्फ देवेंद्र यादव और सत्यभान यादव से कुछ रुपए उधार लिए थे. अतर सिंह के परिजनों के मुताबिक रुपए वापस भी कर दिए, लेकिन वो लोग हमारे मकान पर कब्जा करना चाहते थे. जिसको लेकर आये दिन झगड़ा होता था. मृतक अतर सिंह के पुत्र दीपेश ने बताया कि 8 दिन पहले वो घर से जबरदस्ती बाइक भी ले गए थे, जिसकी हमने शिकायत सिविल लाइन थाने में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
इसी बात को लेकर देर रात को आरोपी बल्लू यादव इसका भाई सत्यभान और दो अन्य लोग आए और अतर सिंह को गोली मार दी, गोली उनके छाती में लगी.जिससे उनकी मौत हो गई. फायरिंग की घटना मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.