मुरैना। नई आबकारी नीति और महिलाओं के लिए अलग से शराब की नई दुकानों को खोलने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं ने सदर बाजार से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर नई शराब नीति वापस नहीं ली तो इसके विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा हाल ही में अतिरिक्त शराब की दुकानें खोलने और महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकानें खोलने की नीति लागू की जा रही है. महिलाओं के लिए खोली जा रही दुकानों का संचालन महिलाएं ही करेंगी. जिस पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शराब की महिलाओं का दुकानों का संचालित करने का निर्णय अनुचित है. शराब के बढ़ते चलन से परिवार नष्ट हो रहे हैं. विशेषकर युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कंचन चौहान, बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेश पाल, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तौमर और कई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की शराब नीति के विरोध में सदर बाजार से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पर कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि महिलाएं पहले से ही शराब बिक्री से परेशान थीं, अब कांग्रेस सरकार द्वारा महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकानें खोले जाने के आदेश से महिलाएं नाराज हैं.