मुरैना। उन्नाव की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने और बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ मुरैना महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. साथ ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी जलाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए. महिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेस ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की सदस्यता खत्म करने और उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, साथ ही उसकी हत्या करने की भी कोशिश की, इसके बाद भी उत्तरप्रदेश सरकार आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है और विधायक को संरक्षण दे रही है. इधर पीड़िता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.