मुरैना। शहर में बदमाशों का ख़ौफ बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन बदमाश लूट, चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में मुरैना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना बस स्टैंड के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र झपट कर फरार हो गए. वहीं पूरी घटना की जानकारी महिला ने थाने में दर्ज कराई है.
आरक्षक की पत्नी के साथ चेन स्नेचिंग, पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
ये है मामला
उत्तर प्रदेश की निवासी सीमा सिकरवार भिंड जा रही थी. बस स्टैंड पर बस में बैठने जा ही रही थी. तभी एक बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली, और फरार हो गया. लूट की वारदात के दौरान महिला चिल्लाई लेकिन लुटेरे भाग निकले. सिटी कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर मामला दर्ज किया. मंगलसूत्र और चेन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.
एक हफ्ते में तीसरी लूट
शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में यह तीसरी लूट सामने आई है. इससे पहले 9 फरवरी दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर डेढ़ लाख रुपए एक व्यक्ति से लूट लिये थे. वहीं 10 फरवरी की शाम गर्ल्स कॉलेज रोड से बाइक सवार बदमाश महिला से चेन की लूट की थी. शहर में लगातार हो रही घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ नहीं है.