ETV Bharat / state

VIP वेटर की नौकरी दिलाने के बहाने महिला का सौदा, गैंगरेप के बाद आरोपी फरार - नौकरी का झांसा देकर किया महिला का सौदा

जबलपुर की एक महिला को वीआईपी वेटर की नौकरी का झांसा देकर मुरैना में बेच दिया गया, जिसके बाद उसके साथ बंधक बनाकर बलात्कार किया गया

Woman molestet in Baghini police station area of Morena
बलात्कार
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 10:23 PM IST

मुरैना। देश प्रदेश में सरकारें महिला अपराधों के खिलाफ लगातार सख्त कानून बना रही हैं और उसके पालन पर भी जोर दिया जा रहा है, लेकिन अपराधियों के कारनामों पर अंकुश नहीं लग रहा. ताजा मामला मुरैना के बागचीनी थाना क्षेत्र के दोनारी गांव आया है, जहां जबलपुर की एक महिला को वीआईपी वेटर की नौकरी का झांसा देकर बेंच दिया गया, जिसके बाद उसके साथ बंधक बनाकर बलात्कार किया गया. मामले की जानकारी लगते ही बागचीनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

नौकरी का झांसा देकर किया महिला का सौदा

काम की तलाश में थी महिला

पीड़ित जबलपुर की रहने वाली है और वह शादियों पूड़ी बेलने का काम करती थी. महिला का उसके पति से 2 साल पहले तलाक हो गया है. तलाक से पहले उसका एक बेटा भी है, जिसके पालन पोषण के लिए वह हमेशा अच्छे काम की तलाश में रहती थी.

राजस्थान (धौलपुर) के रास्ते मुरैना में सौदा

काम को लेकर ही महिला की मुलाकात नरसिंहपुर के रहने वाले रामनिवास से हुई, उसने महिला को अच्छा काम दिलाने के नाम पर राजस्थान के धौलपुर ले गया. वहां से आरोपी महिला को ऑटो में बैठाकर मुरैना के दोनारी गांव ले आया और दोनारी गांव के दो युवकों को बेच दिया. यहां दोनों युवकों ने महिला को खेत पर बंधक बनाकर 7 दिन तक दुष्कर्म किया.

बंधक बना कर किया गया बलात्कार

आरोपी राहुल वा मोहन ने दोनारी गांव के बाहर खेत पर बनी झोपड़ी में महिला को बंधक बनाकर रखा था. उसके बाहर से बारी-बारी से ड्यूटी लगाते थे. एक आदमी रेप करता था और दूसरा झोपडी के बाहर पहरेदारी करता. महिला किसी तरह वहां से भागकर बगचीनी थाना पहुंची और पुलिस को जानकारी दी, जिस पर से पुलिस ने आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

मुरैना। देश प्रदेश में सरकारें महिला अपराधों के खिलाफ लगातार सख्त कानून बना रही हैं और उसके पालन पर भी जोर दिया जा रहा है, लेकिन अपराधियों के कारनामों पर अंकुश नहीं लग रहा. ताजा मामला मुरैना के बागचीनी थाना क्षेत्र के दोनारी गांव आया है, जहां जबलपुर की एक महिला को वीआईपी वेटर की नौकरी का झांसा देकर बेंच दिया गया, जिसके बाद उसके साथ बंधक बनाकर बलात्कार किया गया. मामले की जानकारी लगते ही बागचीनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

नौकरी का झांसा देकर किया महिला का सौदा

काम की तलाश में थी महिला

पीड़ित जबलपुर की रहने वाली है और वह शादियों पूड़ी बेलने का काम करती थी. महिला का उसके पति से 2 साल पहले तलाक हो गया है. तलाक से पहले उसका एक बेटा भी है, जिसके पालन पोषण के लिए वह हमेशा अच्छे काम की तलाश में रहती थी.

राजस्थान (धौलपुर) के रास्ते मुरैना में सौदा

काम को लेकर ही महिला की मुलाकात नरसिंहपुर के रहने वाले रामनिवास से हुई, उसने महिला को अच्छा काम दिलाने के नाम पर राजस्थान के धौलपुर ले गया. वहां से आरोपी महिला को ऑटो में बैठाकर मुरैना के दोनारी गांव ले आया और दोनारी गांव के दो युवकों को बेच दिया. यहां दोनों युवकों ने महिला को खेत पर बंधक बनाकर 7 दिन तक दुष्कर्म किया.

बंधक बना कर किया गया बलात्कार

आरोपी राहुल वा मोहन ने दोनारी गांव के बाहर खेत पर बनी झोपड़ी में महिला को बंधक बनाकर रखा था. उसके बाहर से बारी-बारी से ड्यूटी लगाते थे. एक आदमी रेप करता था और दूसरा झोपडी के बाहर पहरेदारी करता. महिला किसी तरह वहां से भागकर बगचीनी थाना पहुंची और पुलिस को जानकारी दी, जिस पर से पुलिस ने आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.