मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के शिकारपुर फाटक के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी, गोली महिला के पैर में लगी है, घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से महिला को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल ग्वालियर में महिला का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
तुस्सीपुरा निवासी शारदा गुर्जर अपने भतीजे रुस्तम के साथ बाइक से दौनारी गांव जा रही थी, वो जैसे ही शिकारपुर फाटक के नजदीक पहुंचे तभी 3 बाइकों पर सवार 7 लोग वहां पहुंच गए और बाइक को रोककर रुस्तम से मारपीट की और कट्टे से महिला शारदा को गोली मार दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लिया. जहां घायल महिला ने अपने दामाद सहित 7 लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है, जिस पर अधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
घायल महिला ने बताया कि गोली मारने वाला उसका दामाद है. उसके दामाद और लड़की के बीच विवाद चल रहा है, जिसे लेकर महिला दामाद के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. दामाद इसे लेकर समझौता करने के लिए दबाव डाल रहा था, इसी को लेकर उसने गोली मारी है. फिलहाल स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी एंगलों पर जांच कर रही है उसके बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.