मुरैना। जिले के महुआ थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जहां ससुर और देवर पर दहेज के लिए आग लगाने का आरोप लगा है. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस भी मामले की शिकायत मिलते ही बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
गंभीर रूप से झुलसी युवती ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि पति और देवर ने मारपीट के बाद उसे आग लगा दी और घायल अवस्था में मायके में घर के सामने छोड़कर भाग गए. वहीं मामले में महुआ थाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता की शादी 12 मई 2019 को हूई थी, तभी से उसके ससुराल वाले उस पर 3 लाख से अधिक रुपए लाने के लिए दबाव डालते थे. शनिवार रात जब उन्होंने पीड़िता को प्रताड़ित करना शुरू किया, उसी दौरान देवर ने उसकी साड़ी में आग लगा दी, जिसके बाद वहां काफी लोग आ गए, तो उन्होंने आग बुझा कर उसके मायके छोड़ आया.