मुरैना। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरा गांव में 5 दिनों पहले नाबालिग की शादी को प्रशासन द्वारा रुकवाया गया था, जहां शादी रुकवाने के बाद दूल्हे ने एक महिला की मदद से दुल्हन की छोटी बहन का अपहरण कर लिया था, जिस पर पोरसा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते गुए आरोपी महिला सहित दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि, 11 नवंबर को पोरसा इलाके के पूरा गांव में प्रशासन ने युवक के साथ नाबालिग की हो रही शादी को रुकवाया था, जिसमें श्योपुर जिले का दूल्हा विनोद सखवार महिला शकुंतला की मदद से दुल्हन की छोटी बहन का जबरन अपहरण कर ले गया था. इस पर पोरसा थाना पुलिस ने आरोपी दूल्हे विनोद सखवार और महिला के खिलाफ अपरहण का मामला दर्ज कर लिया, जिसके बाद नाबालिग को तो आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया गया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया था. वहीं इस पूरे मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- सूचना के बाद आरोपी दूल्हा भी गिरफ्तार
दरअसल, मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि, आरोपी दूल्हा विनोद सखवार अम्बाह में मौजूद है, जिसके आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.