ETV Bharat / state

मुरैना: अंबाह और दिमनी विधानसभा में दिखा मतदाताओं में जोश, लोग बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा - दिमनी विधानसभा

मुरैना की अंबाह और दिमनी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए एक हजार 726 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां लोग बढ़चढ़ कर वोट करने पहुंच रहे हैं.

voting
मतदान
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:11 PM IST

मुरैना। जिले की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है, जिसमें अंबाह विधानसभा के 2 लाख 22 हजार और दिमनी विधानसभा के 2 लाख 14 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एक हजार 726 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 674 सवेंदनशील मतदान केंद्र हैं. इन केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जहां लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

कोविड-19 गाइडलान का हो रहा पालन

कोविड-19 को देखते हुए मतदान केंद्र पर लोगों के लिए सैनेटाइज, ग्लव्स और मास्क की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वहीं मतदान केंद्र पर पोलिंग बूथ के अंदर प्रत्येक कर्मचारी को PPT किट दी गई है, जिसे पहनकर मतदान कराया जा रहा है. पिछले दो घंटे के अंदर अंबाह विधानसभा और दिमनी विधानसभा में 10 प्रतिशत के करीब वोटिंग हो चुकी है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है.

  • अंबाह विधानसभा

अंबाह विधानसभा सीट बीजेपी और कांग्रेस को निर्दलीय प्रत्याशी कांटे की टक्कर देते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए कमलेश जावट को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने सत्यप्रकाश सखवार पर दांव लगाया है. दोनों ही प्रत्याशियों को बीच इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है, ऐसे में बीजेपी के बागी अभिनव छारी ने निर्दलीय मैदान में कूदकर इस मुकाबले को और भी कड़ा कर दिया है.

बिगड़ सकता है समीकरण

अंबाह में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित बसपा के समीकरण को भारतीय जनता पार्टी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी अभिनव छारी उर्फ मोंटी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को निर्दलीय उम्मीदवार नेहा किन्नर ने पीछे छोड़ दिया था और सिर्फ पांच हजार मतों से जीत से पीछे रह गई थी. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की चिंता बढ़ाने में बागी उम्मीदवारों की मुख्य भूमिका है.

  • दिमनी विधानसभा

अब तक के चुनावों में दिमनी विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीटों में गिनी जाती है. यहां आठ बार भारतीय जनता पार्टी, दो बार निर्दलीय, दो बार कांग्रेस और एक बार बहुजन समाज पार्टी को जीत मिली है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मंत्री वंशीलाल खटीक का दबदबा रहा है. उन्होंने पांच बार दिमनी सीट पर जीत दर्ज की और विधानसभा पहुंचे.

बीजेपी ने इस सीट से जहां गिर्राज दंडोतिया को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने रविंद्र सिंह तोमर पर दांव चला है.

मुरैना। जिले की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है, जिसमें अंबाह विधानसभा के 2 लाख 22 हजार और दिमनी विधानसभा के 2 लाख 14 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एक हजार 726 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 674 सवेंदनशील मतदान केंद्र हैं. इन केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जहां लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

कोविड-19 गाइडलान का हो रहा पालन

कोविड-19 को देखते हुए मतदान केंद्र पर लोगों के लिए सैनेटाइज, ग्लव्स और मास्क की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वहीं मतदान केंद्र पर पोलिंग बूथ के अंदर प्रत्येक कर्मचारी को PPT किट दी गई है, जिसे पहनकर मतदान कराया जा रहा है. पिछले दो घंटे के अंदर अंबाह विधानसभा और दिमनी विधानसभा में 10 प्रतिशत के करीब वोटिंग हो चुकी है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है.

  • अंबाह विधानसभा

अंबाह विधानसभा सीट बीजेपी और कांग्रेस को निर्दलीय प्रत्याशी कांटे की टक्कर देते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए कमलेश जावट को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने सत्यप्रकाश सखवार पर दांव लगाया है. दोनों ही प्रत्याशियों को बीच इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है, ऐसे में बीजेपी के बागी अभिनव छारी ने निर्दलीय मैदान में कूदकर इस मुकाबले को और भी कड़ा कर दिया है.

बिगड़ सकता है समीकरण

अंबाह में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित बसपा के समीकरण को भारतीय जनता पार्टी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी अभिनव छारी उर्फ मोंटी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को निर्दलीय उम्मीदवार नेहा किन्नर ने पीछे छोड़ दिया था और सिर्फ पांच हजार मतों से जीत से पीछे रह गई थी. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की चिंता बढ़ाने में बागी उम्मीदवारों की मुख्य भूमिका है.

  • दिमनी विधानसभा

अब तक के चुनावों में दिमनी विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीटों में गिनी जाती है. यहां आठ बार भारतीय जनता पार्टी, दो बार निर्दलीय, दो बार कांग्रेस और एक बार बहुजन समाज पार्टी को जीत मिली है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मंत्री वंशीलाल खटीक का दबदबा रहा है. उन्होंने पांच बार दिमनी सीट पर जीत दर्ज की और विधानसभा पहुंचे.

बीजेपी ने इस सीट से जहां गिर्राज दंडोतिया को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने रविंद्र सिंह तोमर पर दांव चला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.