मुरैना। दिमनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटैला पुरा गांव स्थित पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों पर वोटिंग नहीं करने का आरोप लगाया, जिसकी सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
फर्जी वोट डालने की कोशिश
पोलिंग बूथ पर मौजूद बीएलओ राज किशोर शर्मा और पुलिस अधिकारी सुरेश मिश्रा ने बताया कि गांव के कुछ दबंग जबरन वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल को बुलाया गया और ग्रामीणों को खदेड़ा गया. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों की उंगलियों पर पहले से ही स्याही लगी हुई थी, जिससे साफ था कि वह लोग फर्जी वोट डालने की कोशिश कर रहे थे.