ETV Bharat / state

फर्जी मतदान के कथित वीडियो पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मुरैना: अंबाह विधानसभा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय चापक मतदान केंद्र पर तीन नवंबर को फर्जी मतदान करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.

alleged video of fake voting
फर्जी मतदान का कथित वीडियो वायरल
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Nov 7, 2020, 12:14 PM IST

मुरैना। अंबाह विधानसभा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय चापक मतदान केंद्र पर तीन नवंबर को कथित तौर पर फर्जी मतदान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी के पास एक युवक मोबाइल लेकर पहुंचता है. जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने मोबाइल पर किसी प्रभावशाली व्यक्ति से बात की और फिर किसी बात को मानने को राजी हो गया. फर्जी मतदान को लेकर ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कलेक्टर ने दिए वीडियो के जांच के आदेश

यह वीडियो अंबाह विधानसभा के पोरसा ब्लॉक में आने वाले चापक पोलिंग बूथ क्रमांक 264 का है. इस वीडियो में एक युवक फोन लेकर दौड़ता हुआ मतदान केंद्र पहुंचता है, और बूथ के अंदर बैठे पीठासीन अधिकारी से किसी नरेंद्र भाई साहब की बात करवाता है. जहां पीठासीन अधिकारी कहते है कि हां मैं उन्हें जानता हूं, और फिर युवक से फोन लेकर बात करते हैं. जिसमें पीठासीन अधिकारी ये कहते हुए नजर आए कि भाई साहब आप हमारे यहां आते रहे हो, कोई बात नहीं है. बस आपने कह दिया. फोन रखने के बाद युवक बोलता है कि चलो शर्मा जी अब करा दो, तो पीठासीन अधिकारी बोलता है कि तुम लोग दो-दो आते रहो ज्यादा भीड़ न करो. इस बातचीत का वीडियो फर्जी वोटिंग के नाम पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से फर्जी वोटिंग का वीडियो वायरल, प्रशासन ने साधी चुप्पी

कथित वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

अब ये वीडियो कितना सही है इसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है, पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. उनके अनुसार जांच के बाद ही तय हो सकेगा, कि ये वीडियो कितना सही है या कितना गलत है. हालांकि वीडियो के चलते जिले में बीजेपी के प्रशासनिक समर्थन की बात को हवा जरूर मिल रही है और चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस पूरे मामले में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि अंबाह विधानसभा के चापक मतदान केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मेरे संज्ञान में आया है, जिसकी जांच करवाई जा रही है. वीडियो कितना सही है इसको कोई प्रमाणिकता नहीं है जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

नोट: वायरल वीडियो ईटीवी भारत के पास है, लेकिन चुनाव आयोग की बाध्यता के कारण हम उसे पब्लिश नहीं कर रहे हैं.

मुरैना। अंबाह विधानसभा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय चापक मतदान केंद्र पर तीन नवंबर को कथित तौर पर फर्जी मतदान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी के पास एक युवक मोबाइल लेकर पहुंचता है. जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने मोबाइल पर किसी प्रभावशाली व्यक्ति से बात की और फिर किसी बात को मानने को राजी हो गया. फर्जी मतदान को लेकर ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कलेक्टर ने दिए वीडियो के जांच के आदेश

यह वीडियो अंबाह विधानसभा के पोरसा ब्लॉक में आने वाले चापक पोलिंग बूथ क्रमांक 264 का है. इस वीडियो में एक युवक फोन लेकर दौड़ता हुआ मतदान केंद्र पहुंचता है, और बूथ के अंदर बैठे पीठासीन अधिकारी से किसी नरेंद्र भाई साहब की बात करवाता है. जहां पीठासीन अधिकारी कहते है कि हां मैं उन्हें जानता हूं, और फिर युवक से फोन लेकर बात करते हैं. जिसमें पीठासीन अधिकारी ये कहते हुए नजर आए कि भाई साहब आप हमारे यहां आते रहे हो, कोई बात नहीं है. बस आपने कह दिया. फोन रखने के बाद युवक बोलता है कि चलो शर्मा जी अब करा दो, तो पीठासीन अधिकारी बोलता है कि तुम लोग दो-दो आते रहो ज्यादा भीड़ न करो. इस बातचीत का वीडियो फर्जी वोटिंग के नाम पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से फर्जी वोटिंग का वीडियो वायरल, प्रशासन ने साधी चुप्पी

कथित वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

अब ये वीडियो कितना सही है इसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है, पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. उनके अनुसार जांच के बाद ही तय हो सकेगा, कि ये वीडियो कितना सही है या कितना गलत है. हालांकि वीडियो के चलते जिले में बीजेपी के प्रशासनिक समर्थन की बात को हवा जरूर मिल रही है और चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस पूरे मामले में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि अंबाह विधानसभा के चापक मतदान केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मेरे संज्ञान में आया है, जिसकी जांच करवाई जा रही है. वीडियो कितना सही है इसको कोई प्रमाणिकता नहीं है जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

नोट: वायरल वीडियो ईटीवी भारत के पास है, लेकिन चुनाव आयोग की बाध्यता के कारण हम उसे पब्लिश नहीं कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 7, 2020, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.