मुरैना। कोरोना कर्फ्यू के कारण जिला प्रशासन ने 30 अप्रैल तक बाजार और सब्जी मंडी नहीं खोलने के सख्त निर्देश हैं. सब्जी दुकानदार केवल कॉलोनी मोहल्ला में जाकर सब्जी की होम डिलीवरी कर सकते हैं, लेकिन इस आदेश के बाद भी आज दत्तपुरा सब्जी मंडी में कई दुकानदारों ने दुकान खोल रखी थीं. यहां निरीक्षण को पहुंचे पटवारी देवेंद्र सिंह राजपूत ने मंडी बंद करने को कहा तो सब्जी विक्रेताओं ने हंगामा करते हुए पटवारी को ही धमकाना शुरू कर दिया.
आरोपी सब्जी विक्रेताओं की तलाश में जुटी पुलिस
पटवारी की सूचना पर दो पुलिसकर्मी सब्जी मंडी को बंद कराने पहुंचे, तो इनमें से एक आरक्षक रघुराज सिंह को सब्जी विक्रेताओं ने घेरकर हाथापाई कर दी. इसके बाद सब्जी के ठेलों को पलटाकर कुछ सब्जी विक्रेता वहां से भाग गए. हालांकि सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनसे आकर मारपीट की और सब्जी के ठेले पलट दिए. इस घटना के बाद पुलिस आरोपी सब्जी विक्रेताओं की तलाश में लगी हुई है.
पुलिस पर हावी हो गए थे सब्जी विक्रेता
बता दें कि अधिकारियों को खबर मिली कि कोरोना कर्फ्यू में सब्जी मंडी खुल रही है. वहां काफी भीड़ भी हो रही है. अधिकारियों ने पटवारी देवेन्द्र राजपूत, पूरन गुर्जर को सब्जी मंडी भेजा. वहांं पटवारियों ने सब्जी विक्रेताओं को समझाया. इसी बात पर सब्जी विक्रेता भड़क गए और पटवारियों का विरोध करने लगे. उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. पटवारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. उधर, कोतवाली थाने को सूचना दी गई. कोतवाली पुलिस पहुंचती उससे पहले दो आरक्षक मोटरसाइकिल से ड्यूटी के दौरान सब्जी मंडी पहुंच गए. सब्जी विक्रता एकत्रित होकर आरक्षक रघुराज सिंह गुर्जर पर हावी हो गए.
जुए के फड़ पर छापा, बदमाशों ने किया पुलिस पर हमला
ठेला व दुकान पलटी, सब्जी फैली
पुलिस से झगड़े के बाद दुकानदारों के ठेला पलट गए. जिससे सब्जी सड़क पर फैल गई. सब्जी को आवारा पशु खा रहे थे. इन ठेलों को भागते समय दुकानदार पलट गए या फिर पुलिस ने पलटा है, यह जांच का विषय है. वहीं ठेले वाले कह रहे हैं कि ठेले पुलिस ने पलटे हैं. जबकि पुलिस का कहना है कि दबाव बनाने के लिए सब्जी विक्रेताओं ने स्वयं भागने से पूर्व सब्जी के ठेले पलट दिए.