ETV Bharat / state

वीडी शर्मा के बयान पर ब्रजेंद्र सिंह का पलटवार, कहा- आसानी से करते हैं झूठ और फरेब की बातें - एमपी उपचुनाव अपडेट्स

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा जौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए बयान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर ने प्रतिक्रिया दी है. वीडी शर्मा ने जौरा में कमलनाथ को लोकतंत्र का हत्यारा बताया था.

former Congress minister retaliated on BD Sharma's statement
कांग्रेस के पूर्व मंत्री का पलटवार
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 6:51 PM IST

मुरैना। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा जौरा में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए बयान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा है कि वीडी शर्मा को यह कहने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उनकी ही पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों ने देश में कोरोना के नाम पर बिना सूचना आवश्यक लॉकडाउन दिया है, पूरे देश में बिना सूचना नोटबंदी की, जिससे त्राहि-त्राहि मच गई है. मंदसौर और टीकमगढ़ में किसानों पर लाठी-डंडे और गोलियां बरसाई गईं, यह सब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय हुआ है और उसी पार्टी के वीडी शर्मा आज प्रदेश अध्यक्ष हैं.

ब्रजेंद्र सिंह का पलटवार

पढ़ेंः उपचुनाव से पहले बीजेपी के पुराने दृष्टि पत्र पर सियासत तेज, कांग्रेस ने सीएम शिवराज से पूछे कई सवाल

आपको बता दें कि वीडी शर्मा ने जौरा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कमलनाथ को लोकतंत्र का हत्यारा बताया था, उन्होंने कमलनाथ को 1975 में इमरजेंसी लगाने की स्क्रिप्ट लिखने वाला नेता भी बताया. वहीं इंदिरा गांधी के साथ मिलकर देश के विभाजन की कहानी लिखने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया था. इस बयान से कांग्रेस आग बबूला हो गई है और अब वीडी शर्मा पर निशाना साधा जा रहा है.

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह ने वीडी शर्मा को अच्छा एक्टर करार देते हुए कहा कि वह झूठ और फरेब की बातें बड़ी आसानी से करते हैं और इस एक्टिंग से जनता को गुमराह करने में सफल हो जाते हैं.

पढ़ेंः उपचुनाव से पहले बीजेपी के पुराने दृष्टि पत्र पर सियासत तेज, कांग्रेस ने सीएम शिवराज से पूछे कई सवाल

बृजेंद्र सिंह ने वीडी शर्मा के राहुल गांधी द्वारा कराए गए चुनाव सर्वे वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह आगामी 10 नवंबर को स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में 28 सीटें कौन जीतेगा. कांग्रेस सर्वे पर नहीं विकास के आधार पर बात करती है और कांग्रेस ने 15 साल शिवराज सिंह के विकास की तुलना में 15 माह के अपने विकास को जनता के समक्ष रखा है और उसी विकास के लिए प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जनता कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएगी.

मुरैना। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा जौरा में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए बयान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा है कि वीडी शर्मा को यह कहने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उनकी ही पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों ने देश में कोरोना के नाम पर बिना सूचना आवश्यक लॉकडाउन दिया है, पूरे देश में बिना सूचना नोटबंदी की, जिससे त्राहि-त्राहि मच गई है. मंदसौर और टीकमगढ़ में किसानों पर लाठी-डंडे और गोलियां बरसाई गईं, यह सब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय हुआ है और उसी पार्टी के वीडी शर्मा आज प्रदेश अध्यक्ष हैं.

ब्रजेंद्र सिंह का पलटवार

पढ़ेंः उपचुनाव से पहले बीजेपी के पुराने दृष्टि पत्र पर सियासत तेज, कांग्रेस ने सीएम शिवराज से पूछे कई सवाल

आपको बता दें कि वीडी शर्मा ने जौरा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कमलनाथ को लोकतंत्र का हत्यारा बताया था, उन्होंने कमलनाथ को 1975 में इमरजेंसी लगाने की स्क्रिप्ट लिखने वाला नेता भी बताया. वहीं इंदिरा गांधी के साथ मिलकर देश के विभाजन की कहानी लिखने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया था. इस बयान से कांग्रेस आग बबूला हो गई है और अब वीडी शर्मा पर निशाना साधा जा रहा है.

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह ने वीडी शर्मा को अच्छा एक्टर करार देते हुए कहा कि वह झूठ और फरेब की बातें बड़ी आसानी से करते हैं और इस एक्टिंग से जनता को गुमराह करने में सफल हो जाते हैं.

पढ़ेंः उपचुनाव से पहले बीजेपी के पुराने दृष्टि पत्र पर सियासत तेज, कांग्रेस ने सीएम शिवराज से पूछे कई सवाल

बृजेंद्र सिंह ने वीडी शर्मा के राहुल गांधी द्वारा कराए गए चुनाव सर्वे वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह आगामी 10 नवंबर को स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में 28 सीटें कौन जीतेगा. कांग्रेस सर्वे पर नहीं विकास के आधार पर बात करती है और कांग्रेस ने 15 साल शिवराज सिंह के विकास की तुलना में 15 माह के अपने विकास को जनता के समक्ष रखा है और उसी विकास के लिए प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जनता कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएगी.

Last Updated : Oct 11, 2020, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.