मुरैना। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा जौरा में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए बयान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा है कि वीडी शर्मा को यह कहने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उनकी ही पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों ने देश में कोरोना के नाम पर बिना सूचना आवश्यक लॉकडाउन दिया है, पूरे देश में बिना सूचना नोटबंदी की, जिससे त्राहि-त्राहि मच गई है. मंदसौर और टीकमगढ़ में किसानों पर लाठी-डंडे और गोलियां बरसाई गईं, यह सब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय हुआ है और उसी पार्टी के वीडी शर्मा आज प्रदेश अध्यक्ष हैं.
आपको बता दें कि वीडी शर्मा ने जौरा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कमलनाथ को लोकतंत्र का हत्यारा बताया था, उन्होंने कमलनाथ को 1975 में इमरजेंसी लगाने की स्क्रिप्ट लिखने वाला नेता भी बताया. वहीं इंदिरा गांधी के साथ मिलकर देश के विभाजन की कहानी लिखने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया था. इस बयान से कांग्रेस आग बबूला हो गई है और अब वीडी शर्मा पर निशाना साधा जा रहा है.
पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह ने वीडी शर्मा को अच्छा एक्टर करार देते हुए कहा कि वह झूठ और फरेब की बातें बड़ी आसानी से करते हैं और इस एक्टिंग से जनता को गुमराह करने में सफल हो जाते हैं.
बृजेंद्र सिंह ने वीडी शर्मा के राहुल गांधी द्वारा कराए गए चुनाव सर्वे वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह आगामी 10 नवंबर को स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में 28 सीटें कौन जीतेगा. कांग्रेस सर्वे पर नहीं विकास के आधार पर बात करती है और कांग्रेस ने 15 साल शिवराज सिंह के विकास की तुलना में 15 माह के अपने विकास को जनता के समक्ष रखा है और उसी विकास के लिए प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जनता कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएगी.