ETV Bharat / state

खरीद केंद्र पर नहीं हो रही फसल की तुलाई, किसानों ने कलेक्टर के बंगले का किया घेराव - खरीद केंद्र

मुरैना जिले में धनेला सोसाइटी खरीद केंद्र पर फसल की तुलाई नहीं होने से परेशान किसानों ने कलेक्टर बंगले का घेराव कर दिया. जिसके बाद प्रशासन ने किसानों फसल खरीदने का आश्वासन दिया है.

upset farmers reached the collector bungalow
किसानों ने कलेक्टर बंगले का किया घेराव
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 2:01 PM IST

मुरैना। मुरैना जिले में धनेला सोसाइटी खरीद केंद्र पर पिछले सात दिन से किसान अपनी बाजरे की फसल को लेकर खड़े हैं. लेकिन उनकी फसल की खरीदी नहीं की जा रही है. जिससे परेशान होकर किसानों ने आज कलेक्ट्रेट के बंगले का घेराव किया.

दरअसल धनेला सोसाइटी के द्वारा किसानों को तुलाई का टोकन देने के बाद अब उनको दूसरे गांव करुआ में बाजरा तुलाई के लिए कहा जा रहा है. जिससे परेशान किसानों ने कलेक्टर बंगले पर आकर अपनी फसल खरीदने की गुहार लगाई है. कलेक्टर बंगले पर बड़ी संख्या में किसानों को देखकर वहां पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए और किसानों को फसल खरीदे जाने का आश्वासन देकर उनको शांत किया.

कलेक्टर बंगले का घेराव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा जिन किसानों का तुलाई का समय निकल चुका है. उनको फिर से मैसेज किए जाएंगे. वहीं गल्ला मंडी में तुलाई के लिए 8 बाजरा खरीद केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन बड़ी संख्या में किसानों के एक साथ आने की वजह से भीड़ बढ़ गई और जाम के हालात को देखते हुए धनेला सोसाइटी ने दूसरी जगह पर फसल की तुलाई की व्यवस्था की थी. लेकिन अब किसानों की तुलाई की व्यवस्था यही की जा रही है. अभी तक 7 हजार किसानों से 25 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है.

मुरैना। मुरैना जिले में धनेला सोसाइटी खरीद केंद्र पर पिछले सात दिन से किसान अपनी बाजरे की फसल को लेकर खड़े हैं. लेकिन उनकी फसल की खरीदी नहीं की जा रही है. जिससे परेशान होकर किसानों ने आज कलेक्ट्रेट के बंगले का घेराव किया.

दरअसल धनेला सोसाइटी के द्वारा किसानों को तुलाई का टोकन देने के बाद अब उनको दूसरे गांव करुआ में बाजरा तुलाई के लिए कहा जा रहा है. जिससे परेशान किसानों ने कलेक्टर बंगले पर आकर अपनी फसल खरीदने की गुहार लगाई है. कलेक्टर बंगले पर बड़ी संख्या में किसानों को देखकर वहां पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए और किसानों को फसल खरीदे जाने का आश्वासन देकर उनको शांत किया.

कलेक्टर बंगले का घेराव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा जिन किसानों का तुलाई का समय निकल चुका है. उनको फिर से मैसेज किए जाएंगे. वहीं गल्ला मंडी में तुलाई के लिए 8 बाजरा खरीद केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन बड़ी संख्या में किसानों के एक साथ आने की वजह से भीड़ बढ़ गई और जाम के हालात को देखते हुए धनेला सोसाइटी ने दूसरी जगह पर फसल की तुलाई की व्यवस्था की थी. लेकिन अब किसानों की तुलाई की व्यवस्था यही की जा रही है. अभी तक 7 हजार किसानों से 25 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.