मुरैना। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर मुरैना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी ताकत के साथ इन चुनावों को लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी. इसके साथ ही किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला, तोमर ने कहा कि जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है.
तोमर ने कहा कि, एक साल के बाद भी आज तक किसी का कर्जा माफ नहीं हुआ है. इसी के साथ नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस में मची कलह और उनके ही नेताओं के बार-बार सरकार के खिलाफ दिए गए बयानों को उनका अंदरूनी मामला बताया, साथ ही सिंधिया और गोविंद सिंह के कर्ज को लेकर दिए गए बयानों को सही बताते हुए कहा कि, यही बयान मेरा भी है.