मुरैना। केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को मुरैना में नेशनल हाइवे 3 पर बनाए गए फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. लंबे समय से शहर में प्रवेश करने पर भारी वाहनों से एबी रोड पर जाम के हालात बने रहते थे. जिससे निजात दिलाने के लिए एक फ्लाईओवर ब्रिज की लंबे समय से मांग चल रही थी.
यह ब्रिज हाल ही में बनकर तैयार हुआ है और उपचुनावों को देखते हुए इसका लोकार्पण किया जा रहा है. फ्लाईओवर के ऊपर का काम पूरी तरह कंप्लीट हो गया है. लेकिन नीचे की तरफ चारों ओर प्लेटफार्म बनाना, नाला निर्माण और सड़क निर्माण जैसे काम अभी होना बाकी है. वहीं अगर यह काम पूरे होने का इंतजार किया जाए. तो तब तक उपचुनाव की आचार संहिता लग सकती है और ब्रिज का लोकार्पण लंबित हो जाएगा.
इसे देखते हुए ब्रिज का लोकार्पण 12 सितंबर को मुख्यमंत्री के मुरैना आगमन के समय होना था. लेकिन कुछ कारणों से वह टाल दिया गया. अब 28 सितंबर, सोमवार की सुबह केंद्रीय मंत्री व मुरैना संसदीय क्षेत्र से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर इसका लोकार्पण करने जा रहे हैं.