मुरैना। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने किसान कल्याण के लिए चलाई जाने वाली भारत सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया. तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार देश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.
तोमर ने किसानों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताते हुए कहा कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही किसानों के हितों के लिए प्रति प्रतिबद्ध हैं. किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरे और किसानों की आमदनी पांच सालों में दोगुनी हो यही लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी ने का है. भारत सरकार, राज्य सरकारों के साथ मिलकर लगातार इस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ई-नाम परियोजना शुरू की है. इस योजना से देश की 585 मंडियां जुडेंगी. जिससे किसनों की फसलों की ऑन लाइन खरीदी प्रक्रीया शुरू होगी. इस योजना से किसानों को यह मालूम होगा कि उसका उत्पाद दूसरे राज्यों में किस कीमत पर हो रहा है. जिससे किसान अन्य राज्यों में भी सौदा कर सकेगा.
स्वाइल हेल्थ कार्ड को अभियान के रुप में चलाया जा रहा है
केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि स्वाइल हेल्थ कार्ड को मोदी जी ने एक अभियान के रूप में लिया है. केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, कृषि विज्ञान अन्य सभी घटक को मिलाकर यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगर स्वाइल हेल्थ कार्ड की प्रकिया का पालन हर किसान करेगा तो उसे फर्टिलाइजर भी कम प्रयोग करना पड़ेगा.
18 से 46 वर्ष के लोग किसान पेंशन योजना में होंगे शामिल
किसानों के लिए इस योजना में 18 से 46 वर्ष तक के लोग शामिल हो सकते हैं. इस योजना में 55 रूपए से लेकर दो सौ रूपए तक की स्कीम रखी गई है जिसमें किसान की उम्र 60 वर्ष होने पर उसको तीन हजार रूपए पेंशन मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित कर रहे हैं. पिछले वर्षों में करीब 1 करोड़ 54 लाख घर बनाकर लोगों को दिए है. 2022 तक 1 करोड़ 95 लाख आवास बनाने की योजना है.