मुरैना। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हो रही है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं. वहीं मुरैना में ऑक्सीजन की कमी की भरपाई के लिए स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जिले के लिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे हैं. यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक मिनट में 10 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई करता है.
केंद्रीय मंत्री तोमर ने भेजे 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने लोकसभा क्षेत्र के मुरैना और श्योपुर जिले में कोरोना के हालातों की लगातार निगरानी कर रहे हैं. कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित भी की जा रही है. मुरैना जिला अस्पताल के लिए पीएम केयर्स फंड और श्योपुर जिला अस्पताल के लिए इफको की ओर से 100 बेड वाले जेनरेशन ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति भी दिलाई गई है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से जो 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं, वह एक मिनट में 10 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई करते हैं. एक कंसंट्रेटर से एक-साथ दो मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा सकती है. इस संबंध में जानकारी मुरैना की जौरा विधानसभा से विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने दी है.
मंत्री दत्तीगांव ने दी सौगात, अत्याधुनिक एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी
रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी कर रहे व्यवस्था
बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता और जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सर्किट हाउस पर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन और CMHO डॉ. एड़ी शर्मा को सौंपा. इस दौरान कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने कहा, 'जिला अस्पताल में 100 पलंग पर ऑक्सीजन लाइन से सप्लाई है और 102 कंसंट्रेटर हैं. केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए कंसंट्रेटर को सबलगढ़, अंबाह, पोरसा, जौरा और कैलारस के अस्पतालों में भेजा जाएगा. जिससे कस्बों के अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया हो सके'. वहीं विधायक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी व्यवस्था कर रहे हैं.