मुरैना। जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और चालू परियोजनाओं के काम तेजी से और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए.
केंद्रीय मंत्री तोमर ने आम जनता को आवास के संबंध में राहत देने के लिए अवैध बसाहट रोकने और सरकार की परियोजना का कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही सभी किसानों को सरकार की सारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया. बैठक में बताया गया कि मुरैना जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य 98 प्रतिशत और मनरेगा का लक्ष्य 92 प्रतिशत हासिल हो चुका है.
मंत्री ने कहा कि महत्वाकांक्षी चंबल वॉटर प्रोजेक्ट के लिए टेंडर बुलाए गए हैं, जो 28 दिसंबर तक मिल जाएंगे. एनआईसी कक्ष कलेक्टर अनुराग वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला, नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.मंत्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा 10 हजार नए एफपीओ बनाने की शुरूआत हो चुकी है. मधुमक्खी पालकों के लिए मुरैना में एफपीओ का शुभारंभ हाल ही में हुआ है. इसका कार्य सुचारू रूप से चलना सुनिश्चित किया जाए और 500 करोड़ के विशेष फंड का और लाभ मुरैना में कैसे लिया जा सकता है, इस पर विचार किया जाए.
केंद्रीय मंत्री ने नूराबाद में उद्यानिकी के एक्सीलेंस सेंटर का काम जल्द शुरू करने के लिए निर्देशित किया. जिससे किसानों के ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो सकें. साथ ही दूरदराज के गरीब निवासियों की सुविधाओं के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने व उनके रोजगार के लिए प्रयत्न करने के निर्देश दिए. उन्होंने सीवेज परियोजना का कार्य भी जल्द पूरा करने को कहा ताकि लोगों को दिक्कत ना आए. साथ ही स्वयं सहायता समूह बनाने व सरकार की सहायता प्राप्त करने के साथ ही उनकी अच्छी तरह ट्रेनिंग हो तथा उनका मानस बनें, ताकि वास्तविक फायदा मिल सके. इस दिशा में काम करने की बात कही.