मुरैना। पूरे देश में दो अक्टूबर को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती पर लोग जहां जश्न मना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग गांधी जी के जयंती को लेकर स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) भी चला रहे हैं. इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी शनिवार सुबह मुरैना शहर के बैरियर चौराहे पर पंहुचकर एमएस रोड और सड़क किनारे झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया.
देश में स्वच्छता का प्रतिशत बढ़ा
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक (Cleanliness Awareness) भी किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश में स्वच्छ भारत अभियान संचालित किया. इससे देश में स्वछता का प्रतिशत बढ़ा है.
केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता का दिया संदेश
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गांधी जयंती के अवसर पर झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता का संदेश (Cleanliness Message) दिया. उन्होंने शहर की एमएस रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सफाई की. उन्होंने कहा कि सफाई गांधीजी की स्वच्छता का प्रतीक है. ऐसे में प्रधानमंत्री के देश में स्वच्छता के आह्वान के बाद लोगों में भी इसको लेकर जागरूकता आई है. इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार हुआ है.
गांधी जयंती पर नाथूराम गोडसे और आप्टे को भी किया जाएगा याद, हिंदू महासभा ने रखी विचार गोष्ठी
इसी मौके पर दिग्विजय सिंह के आरएसएस और मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की तारीफ करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि व्यक्ति कई बार राजनीतिक मंच पर राजनीति के चलते अपने बयान देता है. कई बार वह अपने दिल की बात भी कहता है. दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) के इस बयान का उन्होंने स्वागत किया है.