मुरैना। पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस का असर है, जिसके चलते सभी जगहों पर दवा, चिकित्सकीय उपकरणों, मास्क सहित अन्य चीजों के मिलने में काफी परेशानी आ रही है. ऐसे में केन्द्र सरकार ने भी बड़ी राहत का पैकेज जारी किया है. इसी क्रम में मुरैना-श्योपुर से सांसद और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रूपए की अनुदान राशि दी है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा दी गई राशि से मुरैना और श्योपुर जिले में चिकित्सा के लिए जरूरी उपकरण, दवा और अन्य सामान की खरीदी की जाएंगी. मुरैना जिले के लिए 30 लाख और श्योपुर जिले के लिए 20 लाख रुपए दिए हैं. इस इलाके में गरीब और किसान वर्ग के लोग आते हैं, जहां 50 लाख रूपए से इस बीमारी से लड़ने के लिए बड़ा सहयोग करेगा. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोगों से अपील की है कि वे सभी घरों में ही रहकर इस महामारी से लड़ाई जारी रखें.