ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया महादेव का अभिषेक, 11वीं सदी का है ये अद्भुत मंदिर

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 7:58 PM IST

मुरैना में महाशिवरात्रि के दिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिव मंदिर जाकर अभिषेक किया. मुरैना के बराबली गांव स्थित 11 वीं सदी के चौवाह शिव मंदिर पर मंत्री ने अभिषेक किया. शिवरात्रि के पर्व पर मंदिर में भक्तों की भीड़ भी लगी रही.

Minister did abhishek
केंद्रीय मंत्री ने किया अभिषेक

मुरैना। महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. कई मंदिरों में देर रात से ही भक्तों की भीड़ लग गई. श्रद्धालु रात से ही शिव जी का अभिषेक करने के लिए लाइन लगाए रहे. मुरैना के बराबली गांव स्थित 11वीं सदी के चौवाह शिव मंदिर पर देर शाम केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिव का अभिषेक किया. इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

केंद्रीय मंत्री ने किया अभिषेक

शिवजी के अभिषेक के दौरान केंद्रीय मंत्री के बड़े बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर उर्फ रामू भैया भी मौजूद रहे. साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. दरअसल जिले के रिठौरा क्षेत्र के बरावली गांव के पास 11वीं सदी के चौवाह शिव मंदिर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हर साल महाशिवरात्रि पर शिव का अभिषेक करते हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले भी नरेंद्र सिंह ने इस मंदिर में आकर शिवजी से जीत के लिए आशीर्वाद मांगा था. ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में देवेंद्र सिंह तोमर की राजनीति में प्रवेश के लिए मुरैना को ही चुना जाएगा.

मुरैना। महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. कई मंदिरों में देर रात से ही भक्तों की भीड़ लग गई. श्रद्धालु रात से ही शिव जी का अभिषेक करने के लिए लाइन लगाए रहे. मुरैना के बराबली गांव स्थित 11वीं सदी के चौवाह शिव मंदिर पर देर शाम केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिव का अभिषेक किया. इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

केंद्रीय मंत्री ने किया अभिषेक

शिवजी के अभिषेक के दौरान केंद्रीय मंत्री के बड़े बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर उर्फ रामू भैया भी मौजूद रहे. साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. दरअसल जिले के रिठौरा क्षेत्र के बरावली गांव के पास 11वीं सदी के चौवाह शिव मंदिर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हर साल महाशिवरात्रि पर शिव का अभिषेक करते हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले भी नरेंद्र सिंह ने इस मंदिर में आकर शिवजी से जीत के लिए आशीर्वाद मांगा था. ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में देवेंद्र सिंह तोमर की राजनीति में प्रवेश के लिए मुरैना को ही चुना जाएगा.

Last Updated : Feb 21, 2020, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.