ETV Bharat / state

कमलेश जाटव आप सबका बेटा है, उससे कोई गलती हुई है तो उसने क्षमा भी मांगी है : नरेंद्र सिंह तोमर - BJP candidate Kamlesh Jatav

रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अंबाह और दिमनी विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जाटव के समर्थन में कहा कि वो आप सभी का भी बेटा है, उससे कोई गलती हुई है, तो उसने क्षमा भी मांगी है.

Minister Tomar addressing BJP workers conference
बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते मंत्री तोमर
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 9:32 AM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में होने वाले उपचुनावों की तारीख की घोषणा होने के बाद दोनों ही पार्टियां लगातार तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं बीजेपी चंबल अंचल में लगातार अपना दम दिखा रही है, यही वजह है कि बीजेपी हर विधानसभा में जातिगत फैक्टर को ध्यान में रखकर बैठक कर रही है.

बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर

इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अंबाह और दिमनी विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, साथ ही अम्बाह में बीजेपी उम्मीदवार कमलेश जाटव के समर्थन में रैली कर जातिगत नाराजगी को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मनाने की कोशिश की.

28 सीटों पर जीत का किया दावा

केंद्रीय मंत्री ने कहा 'कमलेश भी आप सब का बेटा है, उससे कोई गलती हुई है तो उसने क्षमा भी मांगी है.' केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि चुनाव का युद्ध घोषित हो चुका है, मध्यप्रदेश में बीजेपी 28 की 28 सीटें जीतेगी.

Minister Tomar addressing BJP workers conference
सभा में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता

चुनावी सभा को किया संबोधित

मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आने वाले उपचुनावों में आम जनता से बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी युद्ध की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, सभी योद्धा के रूप में तैयार हैं और 3 नवंबर को होने वाले इस चुनावी रण के परिणाम बीजेपी के पक्ष में निकलेंगे.

मंत्री ने कहा घर-घर जाकर समझाएंगे विकास की बातें

नरेंद्र सिंह ने पूरे 28 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को बीजेपी के विकास की बातों को समझाएंगे और अपनी पार्टी के किए गए कार्यों को भी जनता के सामने रखेंगे.

जिसके आधार पर बीजेपी सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, अंदरूनी कलह के मामले पर नरेंद्र सिंह ने साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा कि बीजेपी में कोई भी कलह नहीं है, सभी कार्यकर्ता और नेता एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़े- बीजेपी नेता नारायण पटेल की फिसली जुबान, कहा ' फूल को मत देखना पंजे पर बटन दबाना'

अंबाह विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंच से कहा कि गांव-गांव में बीजेपी के पक्ष में हवा खड़ी करनी पड़ेगी, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जाटव को दोबारा जिताने का आह्वान करते हुए कहा की इसमें चूके तो बाद में भुगतना हमको ही पड़ेगा. 'कमलेश आप सब का बेटा है, उससे कोई गलती हुई है तो उसने क्षमा भी मांगी है. आगे गलती करेगा तो ठीक भी करेंगे, इसके बाद भी हम तो बैठे हैं. इसलिए कमलेश को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.'

मुरैना। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में होने वाले उपचुनावों की तारीख की घोषणा होने के बाद दोनों ही पार्टियां लगातार तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं बीजेपी चंबल अंचल में लगातार अपना दम दिखा रही है, यही वजह है कि बीजेपी हर विधानसभा में जातिगत फैक्टर को ध्यान में रखकर बैठक कर रही है.

बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर

इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अंबाह और दिमनी विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, साथ ही अम्बाह में बीजेपी उम्मीदवार कमलेश जाटव के समर्थन में रैली कर जातिगत नाराजगी को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को मनाने की कोशिश की.

28 सीटों पर जीत का किया दावा

केंद्रीय मंत्री ने कहा 'कमलेश भी आप सब का बेटा है, उससे कोई गलती हुई है तो उसने क्षमा भी मांगी है.' केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि चुनाव का युद्ध घोषित हो चुका है, मध्यप्रदेश में बीजेपी 28 की 28 सीटें जीतेगी.

Minister Tomar addressing BJP workers conference
सभा में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता

चुनावी सभा को किया संबोधित

मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आने वाले उपचुनावों में आम जनता से बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी युद्ध की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, सभी योद्धा के रूप में तैयार हैं और 3 नवंबर को होने वाले इस चुनावी रण के परिणाम बीजेपी के पक्ष में निकलेंगे.

मंत्री ने कहा घर-घर जाकर समझाएंगे विकास की बातें

नरेंद्र सिंह ने पूरे 28 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को बीजेपी के विकास की बातों को समझाएंगे और अपनी पार्टी के किए गए कार्यों को भी जनता के सामने रखेंगे.

जिसके आधार पर बीजेपी सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, अंदरूनी कलह के मामले पर नरेंद्र सिंह ने साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा कि बीजेपी में कोई भी कलह नहीं है, सभी कार्यकर्ता और नेता एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़े- बीजेपी नेता नारायण पटेल की फिसली जुबान, कहा ' फूल को मत देखना पंजे पर बटन दबाना'

अंबाह विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंच से कहा कि गांव-गांव में बीजेपी के पक्ष में हवा खड़ी करनी पड़ेगी, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जाटव को दोबारा जिताने का आह्वान करते हुए कहा की इसमें चूके तो बाद में भुगतना हमको ही पड़ेगा. 'कमलेश आप सब का बेटा है, उससे कोई गलती हुई है तो उसने क्षमा भी मांगी है. आगे गलती करेगा तो ठीक भी करेंगे, इसके बाद भी हम तो बैठे हैं. इसलिए कमलेश को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.'

Last Updated : Oct 5, 2020, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.