मुरैना। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर मुरैना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पशुओं के लिए चलाए जाने वाले एफएमडी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, इस अभियान के तहत पशुओं को घातक बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जा रहे हैं. इस अभियान के तहत देश के कुल 53 करोड़ पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा, जिनमें मध्य प्रदेश के चार करोड़ पशु हैं, जबकि मुरैना जिले की बात करें, तो सात लाख के अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जाना है.
इस टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. पशुओं में कई गंभीर बीमारिया विषाणुओं के द्वारा फैलती हैं. यह बीमारी गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सुअर आदि को प्रभावित करती है. अगर गाय या भैंस एफएमडी बीमारी से पीड़ित होती हैं, तो दूध-उत्पादन कम हो जाता है और यह स्थिति 4 से 6 महीनों तक बनी रह सकती है. केन्द्र सरकार की इस योजना के जरिए पशुओं में होने वाली बीमारियों से बचाने का प्रयास किया जा रहा है.