ETV Bharat / state

Under 15 Women's Cricket झारखंड की एकतरफा जीत, सिक्किम की टीम केवल 67 रना बना सकी - सिक्किम की टीम केवल 67 रना बना सकी

BCCI द्वारा पहली बार चंबल में आयोजित अंडर-15 वूमेंस-गर्ल्स क्रिकेट (Under 15 Women's Cricket) टूर्नामेंट का पहला मैच मंगलवार को झारखंड और सिक्किम के बीच खेला गया. झारखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाकर प्रतिद्वंदी टीम को जीत के लिए 341 रन का लक्ष्य दिया. कप्तान प्रियंका लूथरा ने नाबाद 103 रन की पारी खेली. सिक्किम की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 67 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई.

Under 15 Women's Cricket
झारखंड की एकतरफा जीत सिक्किम की टीम केवल 67 रना बना सकी
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 6:08 PM IST

मुरैना। वूमेंस गर्ल्स अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करुआ स्टेडियम में किया जा रहा है. मुरैना को पहली बार 5 मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है. टूर्नामेंट का पहला मैच झारखंड और सिक्किम के बीच खेला गया. मंगलवार सुबह ठीक 10 बजे दोनों टीमें ग्राउंड पर पहुंचीं. झारखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. यह मैच 35-35 ओवर का था. झारखंड की टीम की ओर से कप्तान प्रियंका लूथरा ने 103* रन की शानदार पारी के अलावा वर्षा कुमारी ने 73 रन, कुमारी पलक ने 65 रन और बबली कुमारी ने 51 रन की पारी खेली.

Under 15 Women's Cricket
झारखंड की एकतरफा जीत सिक्किम की टीम केवल 67 रना बना सकी

सिक्किम की टीम 67 पर आउट : सिक्किम की तरफ से किसी भी बॉलर ने कोई भी विकेट नहीं लिया. झारखंड के दोनों विकेट रन आउट हुए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की पूरी टीम 67 रन पर आउट हो गई. झारखंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कोमल कुमारी ने 3 विकेट, सोनिया कुमारी ने 2 विकेट तथा सबिता, स्नेहा और लक्ष्मी कुमारी ने 1-1 विकेट लिया. इस मैच में बीसीसीआई की तरफ से मैच रैफरी वनिथा वालिया हैदराबाद से उपस्थित रहे. मैच अंपायर आदिल पलिया गुजरात से और कृष्णेदू पाल बंगाल से उपस्थित हुए.

Under 15 Women's Cricket
झारखंड की एकतरफा जीत सिक्किम की टीम केवल 67 रना बना सकी

Under 19 Women's cricket: कर्नाटक को हराकर मध्य प्रदेश बना चैंपियन, शिवराज ने दी बधाई

प्लेयर ऑफ द मैच प्रियंका लूथरा : मैच के प्लेयर ऑफ द मैच प्रियंका लूथरा रहीं. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत मेहता द्वारा दिया गया. इस अवसर पर चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डाक्टर दिलीप प्रेमी, सचिव तसलीम ख़ान तथा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य जितेंद्र बाबा उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन BCCI लेवल वन अंपायर सुनील राजौरिया ने किया. ऑफ द मैच का पुरस्कार चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने दिया. टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्यों से 6 टीम शामिल हुई हैं.

मुरैना। वूमेंस गर्ल्स अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करुआ स्टेडियम में किया जा रहा है. मुरैना को पहली बार 5 मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है. टूर्नामेंट का पहला मैच झारखंड और सिक्किम के बीच खेला गया. मंगलवार सुबह ठीक 10 बजे दोनों टीमें ग्राउंड पर पहुंचीं. झारखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. यह मैच 35-35 ओवर का था. झारखंड की टीम की ओर से कप्तान प्रियंका लूथरा ने 103* रन की शानदार पारी के अलावा वर्षा कुमारी ने 73 रन, कुमारी पलक ने 65 रन और बबली कुमारी ने 51 रन की पारी खेली.

Under 15 Women's Cricket
झारखंड की एकतरफा जीत सिक्किम की टीम केवल 67 रना बना सकी

सिक्किम की टीम 67 पर आउट : सिक्किम की तरफ से किसी भी बॉलर ने कोई भी विकेट नहीं लिया. झारखंड के दोनों विकेट रन आउट हुए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की पूरी टीम 67 रन पर आउट हो गई. झारखंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कोमल कुमारी ने 3 विकेट, सोनिया कुमारी ने 2 विकेट तथा सबिता, स्नेहा और लक्ष्मी कुमारी ने 1-1 विकेट लिया. इस मैच में बीसीसीआई की तरफ से मैच रैफरी वनिथा वालिया हैदराबाद से उपस्थित रहे. मैच अंपायर आदिल पलिया गुजरात से और कृष्णेदू पाल बंगाल से उपस्थित हुए.

Under 15 Women's Cricket
झारखंड की एकतरफा जीत सिक्किम की टीम केवल 67 रना बना सकी

Under 19 Women's cricket: कर्नाटक को हराकर मध्य प्रदेश बना चैंपियन, शिवराज ने दी बधाई

प्लेयर ऑफ द मैच प्रियंका लूथरा : मैच के प्लेयर ऑफ द मैच प्रियंका लूथरा रहीं. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत मेहता द्वारा दिया गया. इस अवसर पर चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डाक्टर दिलीप प्रेमी, सचिव तसलीम ख़ान तथा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य जितेंद्र बाबा उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन BCCI लेवल वन अंपायर सुनील राजौरिया ने किया. ऑफ द मैच का पुरस्कार चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने दिया. टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्यों से 6 टीम शामिल हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.