मुरैना। पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, बीजेपी समुद्र की भांति है. वह कभी अपनी सीमा लांघ कर किसी दूसरे के पास नहीं जाती, बल्कि छोटी-मोटी नदियां घूम फिर कर समंदर में समा जाती हैं. उमा भारती ने ये बात, सिंधिया सहित 22 समर्थकों के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर पार्टी में चल रहे अंतर्कलह के सवाल पर कही.
उमा भारती ने दिग्विजय सिंह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, 'आने वाले समय में उनकी जमानत जब्त होने वाली है. पूर्व में भी दीदी प्रज्ञा सिंह ने उन्हें बड़े मतों से हराकर जनता में उनके बजूद को सबके सामने ला दिया है. केवल दिग्विजय सिंह से ही नहीं, बल्कि आज जनता कांग्रेस से भी किनारा करने लगी है'.
प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की प्रथम वरीयता पर वोट सिंधिया के लिए किया जाएगा या आदिवासी समुदाय से आने वाले उम्मीदवार के लिए. इस पर उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने अपना फैसला पहले ही सार्वजनिक कर दिया है. इस पर और कुछ कहने की आवश्यकता नहीं बची है.
आगामी 15 अगस्त को कमलनाथ के फिर से झंडा वंदन करने वाले बयान पर उमा भारती ने चुटकी लेते हुए कहा कि, 15 अगस्त पर तो देश का हर नागरिक झंडा वंदन कर सकता है. चाहे वह अपने घर पर करें या सार्वजनिक स्थल पर इसमें कोई नई बात नहीं है.