मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 3 पर तेज रफ्तार दौड़ते ट्रक के सामने लटके दो छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वाहनों द्वारा बाइक और कार को टक्कर मारने के बाद उन्हें भागते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन मुरैना के दो जांबाज छात्रों ने बाइक को टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक का पीछा नहीं छोड़ा और वे ट्रक सामने लटक गए. जबकि ड्राइवर हाइवे पर 5 किलोमीटर तक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रक दौड़ा रहा था.
ये है पूरा मामला
दरअसल मुरैना की विस्मिल नगर निवासी सचिन सिसोदिया महावीर पुरा में कोचिंग पढ़ने जाता है. सचिन दोपहर में कोचिंग अटेंड कर बाइक से अपने दोस्त के साथ वापस अपने घर जा रहा था. तभी अम्बाह बायपास मोड़ के पास नेशनल हाइवे-3 पर आगरा की तरफ से तेजी से आ रहे ट्रक चालक ने सचिन की बाइक में टक्कर मार दी. जब छात्रों ने ट्रक के आगे आकर ड्राइवर से शिकायत की तो चालक ने उनके ऊपर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों छात्र अपनी जान बचाते हुए ट्रक के आगे लटक गए. वहीं चालक ने ट्रक को तो रोका नहीं बल्कि वह और तेजी से ट्रक भगाने लगा.
ट्रक नहीं रोका तो अंजाम बुरा होगा
उधर आगे लटके छात्रों को अपनी मौत नजर आने लगी. छात्र ड्राइवर से चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि गाड़ी रोक दो नही तो इसका अंजाम बुरा होगा. इस दौरान छात्र राहगीरों से मदद की गुहार कर रहे थे. लेकिन ट्रक चालक तेज गति से ग्वालियर की ओर भाग रहा था. इस नज़ारे को नेशनल हाइवे से गुजर रहे लोग भी देख रहे थे, लेकिन किसी ने ट्रक को रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई. तभी वहां से गुजर एक राहगीर बल्ली गुर्जर ने अपनी गाड़ी ट्रक के पीछे लगा दी और नेशनल हाइवे पर बने फ्लाईओवर के ऊपर ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन फिर भी वह नहीं रुका. जब ट्रक न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी चौराहे के पास पहुंचने वाला था,तभी वहां खड़े एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तेज आवाज लगाई. जवान उस ट्रक को रुकवाने के लिए आगे आया तब कहीं जाकर चालक ने ट्रक को रोका. दोनों छात्रों को सुरक्षित बचाया.
फिल्मी स्टंट से कम नहीं था यह वीडियो
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ड्राइवर सहित ट्रक को थाने ले आई. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है. वहीं सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा इस वीडियो को देखकर सभी को ऐसा लग रहा है कि ये वीडियो किसी फिल्म के स्टंट से कम नहीं लग रही.