मुरैना/धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में एमपी सीमा पर स्थित चंबल नदी के पुल से दो पुलिस कांस्टेबल का अपहरण कर उन्हें बेरहमी से पीटा गया है. 10 से अधिक लोगों ने दोनों कॉन्स्टेबल का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की. उसके बाद उन लोगों ने दोनों कांस्टेबलों को मृत समझकर उनकी बाइक लेकर चले गए.
जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए कांस्टेबल विजयपाल सिंह और हरिओम यादव को एसपी मृदुल कच्छावा देखने पहुंचे. उन्होंने बताया कि कोतवाली में तैनात दोनों सिपाही रोजाना की तरह चंबल पुल की ओर एमपी सीमा तक गश्त पर गए थे. इस बीच एमपी की तरफ से कार और बाइक सवार 10 से अधिक लोगों ने आकर राजस्थान की सीमा में दोनों की बाइक रुकवाकर उनसे हाथापाई शुरू कर दी.
हाथापाई के बाद आरोपी दोनों कांस्टेबलों को एमपी की तरफ खींच कर ले गए. जहां आरोपियों ने बेल्ट और डंडों से दोनों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सिपाहियों को मौके पर मृत समझकर आरोपी उनकी बाइक लेकर भाग गए. घायलों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की मदद से उन्हें देर रात जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
विधायक के बेटे पर ममाला दर्ज
पुलिस ने मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक एंदल सिंह कंसाना के बेटे सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि विधायक के बेटे पर पहले भी अवैध खनन के मामले दर्ज हैं. धौलपुर के सागर पाड़ा थाने में हत्या का प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.