मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में करीब दो महीने पहले जनपद पंचायत परिसर में चौकीदार की हत्या के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस के अनुसार अवैध संबंध और लाखों रुपए की उधारी के विवाद को लेकर जनपद पंचायत चौकीदार की हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.
ये है पूरा मामला
आरोपी पति-पत्नी ने बताया कि 18 अप्रैल की दोपहर उसकी पत्नी किसी काम से चौकीदार के क्वार्टर पर गई थी. चौकीदार ने उसकी पत्नी से अश्लील हरकत की थी. इसी दौरान वो पहुंच गया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई. CCTV की फुटेज से पुलिस को पति-पत्नी पर शक हुआ. सीएसपी आरएस रघुवंशी और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया की उनके घर की तलाशी लेने पर कुछ दस्तावेज हाथ लगे. इनको खंगालने पर स्पष्ट हो गया कि इस हत्या के पीछे दोनों का ही हाथ है. पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को हवालात में बंद कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. चाय की दुकान चलाने वाले अशोक कुशवाह ने बताया कि उसकी पत्नी ममता के चौकीदार से अवैध संबंध थे. 7 मई को मृतक चौकीदार की नातिन की शादी भी थी. शादी के लिए चौकीदार को रुपयों की जरूरत थी, इसीलिए वह ममता और अशोक कुशवाह से रुपए लौटाने का दवाब बना रहा था. रुपये लौटाने नहीं पड़ें, इसलिए ममता और उसके पति ने चौकीदार की हत्या कर दी.
नाली बनाने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत, FIR दर्ज
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि ममता कुशवाह का शातिर दिमाग है, जो बार-बार अपने बयान बदल रही है. महिला के चौकीदार के अलावा कई और लोगों से अवैध संबंध हैं. मृतक चौकीदार, ब्याज पर रुपये देने का काम करता था. थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि महिला हर बार नई कहानी सुना रही है, जिससे लग रहा है वह अन्य दोषियों को बचाना चाहती है. कमला से पुलिस ने छुरी भी जब्त कर ली है, जिससे उसने चौकीदार पर हमला किया था.