मुरैना। जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के उत्तम पुरा इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों के बीच 15 से 20 राउंड फायरिंग हो गई. फायरिंग के दौरान वहां से गुजर रहे एक छात्र को गोली लग गई. घायल छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह सहित कोतवाली और सिविल लाइन थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.