मुरैना। शहर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बाइक चोरियों की घटनाओं में आखिरकार सिटी कोतवाली थाना पुलिस को सफलता मिल है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने किया है. इन दोनों चोरों को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा. जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो आरोपियों से 8 बाइक बरामद की है. जब्त बाइकों की कीमत करीब चार लाख बताई जा रही है.
बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
दरअसल मुरैना शहर सहित जिले में पिछले कई दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रामबीर सैंथिया के मुताबिक एसपी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइक चोर शहर में बाइक चुराने की फिराक में घूम रहे है. एसपी के निर्देश के बाद सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने बैरियर क्षेत्र से बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य जौरा निवासी रवि उर्फ अभिषेक गुर्जर और आकाश रावत को धर दबोचा. पुलिस दोनों चोरों को थाने ले आई और उनसे पुछ्ताछ शुरू की तो चोरों ने मुरैना, ग्वालियर और राजस्थान के धौलपुर जिले से बाइक चोरी की घटनाओं को काबुल किया.
आठ बाइक बरामद
सब इंस्पेक्टर रामबीर सैंथिया के अनुसार दोनों चोर मुरैना शहर सहित जिलेभर से बाइक चोरी करते थे. इसके अलावा ग्वालियर और राजस्थान के धौलपुर जिले से बाइक चुराना और बताया है. पुलिस ने दोनों चोरों के बताए गई जगह जौरा क्षेत्र से 8 बाइकें बरामद की है. पुलिस अब इनसे अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
4 से 5 हजार में बेचते थे
पुलिस द्वारा पकड़े गए बाइक चोरों ने ये भी बताया कि चुराई गई बाइकों को हम लोग 4 से 5 हजार रुपए में बेच दिया करते थे. वहीं बरामद 8 बाइकों की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है.