मुरैना। कोरोना कर्फ्यू में भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मुरैना में एसपी बंगले के सामने बने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. 2 बदमाशों ने इसे तोड़ने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान एटीएम का सर्विलियंस अलार्म बज गया, जिसकी मदद से पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच गई. लेकिन चोरों को पकड़ नहीं सकी, क्योंकि वह भी अलार्म के बारे में जानकर भाग गए. हालांकि इस दौरान चोर पैसे नहीं निकाल सके. एटीएम में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना भी कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
एसपी बंगले के सामने चोरी की कोशिश
एमएस रोड पर एसपी बंगले के सामने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के बाहर एटीएम है. इस एटीएम में बीती रात एक बदमाश अपने औजार लेकर घुस गया और दूसरा बदमाश बाहर खड़ा होकर रैकी करता रहा. इस दौरान अंदर घुसे बदमाश ने एटीएम के ऊपर के बॉक्स को तोड़ दिया और इसके बाद वो नोटों से भरे बॉक्सों के ऊपर लगे भाग को खोलने की कोशिश करने लगा. हालांकि इस दौरान एटीएम का अलार्म बज गया. ऑनलाइन अलार्म ने बैंक की विजीलेंस टीम को सचेत किया. जिसके बाद बैंक की ओर से तत्काल सिटी कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे, तो इस दौरान एटीएम टूटा हुआ मिला. बदमाश पुलिस के आने से पहले ही भाग चुके थे. हालांकि आरोपी पैसे चुराने में सफल नहीं हो सके.
चोरी के दौरान खिड़की पर लटक गया चोर, जेल पहुंच गया बिना मचाए शोर
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम के अलार्म सक्रिय होने की भनक बदमाशों को भी लग गई थी. इसलिए वह भागने में सफल हो गया. हालांकि यह पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें बदमाश को देखा जा सकता है. मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि आसपास के सभी थाने और इंटरनेट मीडिया पर बदमाश के फोटो भेज दिए गए हैं, कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है, जल्द पुलिस के हाथ आरोपी लग जाएंगे.