मुरैना। अंबाह मार्ग पर स्थित जींगनी गांव में शुक्रवार शाम एक जमीन की मिट्टी धसकने से एक बड़ी और लंबी सुरंग सामने आई है. सुरंग काफी चौड़ी बताई जाती है. हालांकि उसकी लंबाई कितनी है, यह अभी पता नहीं चल सका है.
दर्जन मकानों पर मंडराया खतरा
बताया जाता है कि जींगनी गांव निवासी सरकारी शिक्षक भोगीराम शर्मा के चबूतरा के पास से मोहल्ले की नाली का पानी जाता था. पानी जमीन में बैठने से मिट्टी धसकने से एक बड़ी और लम्बी सुरंग निकली है. सुरंग कितनी लंबी है और कितनी गहरी हो सकती है, इसका अभी अंदाज नहीं लगाया जा सकता. ऐसे में सुरंग के आसपास के आधा दर्जन मकानों को नुकसान होने की संभावना बनी हुई है. सुरंग की जानकारी पुलिस और प्रशासन सहित पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को दी गई है.
परंपरा या अंधविश्वास: मन्नत पूरी करवाने के लिए जान से खिलवाड़, खुद को गायों से रौंदवाते हैं लोग
मिट्टी नीचे की ओर धंसने के बाद जब मुहल्ले के लोगो ने देखा तो भीतर काफी बड़ा कमरा दिखाई दिया. थोड़ी ही देर में वहां काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए और मोबाइल व टॉर्च की रोशनी में गड्ढे में उतरकर देखा तो सभी आश्चर्य में पड़ गए. उसमें काफी गहरी सुरंग थी. इसके साथ ही वहां कमरे बने हुए थे. चूंकि उसमें काफी अंधेरा भी था इसलिए ग्रामीण सुरंग से बाहर निकल आए. अब माना जा रहा है कि शनिवार को अधिकारियों की मौजूदगी में ही सुरंग की जांच पड़ताल होगी.