ETV Bharat / state

दो-दो मुख्यमंत्री कर चुके हैं भूमिपूजन, फिर भी अधूरा पड़ा है ट्रांसपोर्ट नगर का काम - एनएचएआई

ट्रांसपोर्ट नगर का दो मुख्यमंत्रियों ने भूमिपूजन किया. फिर भी काम अधूरा पड़ा हुआ हैं. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

transport-nagar-incomplete-work-after-two-times-bhoomipujan
दो बार हो चुका है ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Jun 8, 2021, 8:48 AM IST

मुरैना। ट्रांसपोर्ट नगर पिछले 20 सालों से बनने की राह देख रहा है. इस दौरान दो मुख्यमंत्रियों ने ट्रांसपोर्ट नगर के भूमिपूजन का कार्य भी किया, लेकिन उसके बाद भी आज तक ट्रांसपोर्ट नगर का कार्य पूरा नहीं हो सका. हालात यह हैं कि ट्रांसपोर्ट नगर को बनाने के लिए ठेकेदार का तीन करोड़ 50 लाख रुपये से ज्यादा का बकाया भुगतान नहीं हुआ हैं, जिसका बड़ा कारण ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन को नगर निगम नहीं बेच पा रहा है.

transport-nagar-incomplete-work-after-two-times-bhoomipujan
दो बार हो चुका है ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन

ट्रांसपोर्ट नगर की 100 बीघा से अधिक जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर रखा हैं, लेकिन नगर निगम और जिला प्रशासन अभी तक उस जमीन पर से कब्जा नहीं हटा सका हैं.

छिंदवाड़ा: ठेकेदार की लापरवाही से पीने के पानी को तरसे ग्रामीण

ट्रांसपोर्ट नगर का दो मुख्यमंत्री कर चुके है भूमिपूजन

ग्वालियर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 1989 में जमीन का अधिग्रहण किया गया था. 2005 और 2009 में इसका दो अलग-अलग मुख्यमंत्रियों ने भूमिपूजन भी किया. आज तक ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात शहरवासियों को नहीं मिल सकी हैं.

ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जिस ठेकेदार को काम सौंपा गया, उसने 11 करोड़ रुपये का काम किया, पर उसको भुगतान अभी तक छह करोड़ 30 लाख का ही हो पाया हैं. ऐसे में ठेकेदार ने अपना काम बंद कर दिया.

दो बार हो चुका है ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन

ठेकेदार की मानें, तो नगर निगम ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन को नहीं बेच पा रहा हैं. इसके चलते ट्रांसपोर्ट नगर का काम अधूरा है. हालांकि, नगर निगम 100 बीघा जमीन को बेच दें, तो काम फिर से शुरू हो जाएगा.

ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन, NHAI ने किया निर्माण

नगर निगम कमिश्नर की मानें, तो एनएचएआई ने ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन पर कब्जा कर लिया हैं, जिसके चलते उन्हें जब पत्र लिखा गया, तो उन्होंने इसके भुगतान की बात कहीं, पर अब तक एनएचआई ने कोई भुगतान नहीं किया. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर के काम को जल्द ही पूरा करने की बात नगर निगम कमिश्नर ने कही है. उनके अनुसार, ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन का जल्द ही आवंटन किया जाएगा.


कांग्रेस ने बोला- बीजेपी सरकार घोषणा सरकार है

इस मामले में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उनके अनुसार, भाजपा सरकार की आदत है कि वह कार्यों का भूमि पूजन जल्दी कर लेती है, लेकिन सरकार को उस काम को पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं. इतने सालों में ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन तो दो बार हुआ, पर वह पूरा बन नहीं पाया.

कोरोना काल के चलते अधूरे पड़े विकास कार्य


बीजेपी नेता इस पर सफाई दे रहे हैं कि काम जल्द ही पूरा किया जाएगा. जिस ठेकेदार का भुगतान नहीं हुआ है, उसमें एक बड़ा कारण कोरोना महामारी भी है. इस वायरस से कई विकास कार्य अधूरे पड़े हुए हैं.

मुरैना। ट्रांसपोर्ट नगर पिछले 20 सालों से बनने की राह देख रहा है. इस दौरान दो मुख्यमंत्रियों ने ट्रांसपोर्ट नगर के भूमिपूजन का कार्य भी किया, लेकिन उसके बाद भी आज तक ट्रांसपोर्ट नगर का कार्य पूरा नहीं हो सका. हालात यह हैं कि ट्रांसपोर्ट नगर को बनाने के लिए ठेकेदार का तीन करोड़ 50 लाख रुपये से ज्यादा का बकाया भुगतान नहीं हुआ हैं, जिसका बड़ा कारण ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन को नगर निगम नहीं बेच पा रहा है.

transport-nagar-incomplete-work-after-two-times-bhoomipujan
दो बार हो चुका है ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन

ट्रांसपोर्ट नगर की 100 बीघा से अधिक जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर रखा हैं, लेकिन नगर निगम और जिला प्रशासन अभी तक उस जमीन पर से कब्जा नहीं हटा सका हैं.

छिंदवाड़ा: ठेकेदार की लापरवाही से पीने के पानी को तरसे ग्रामीण

ट्रांसपोर्ट नगर का दो मुख्यमंत्री कर चुके है भूमिपूजन

ग्वालियर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 1989 में जमीन का अधिग्रहण किया गया था. 2005 और 2009 में इसका दो अलग-अलग मुख्यमंत्रियों ने भूमिपूजन भी किया. आज तक ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात शहरवासियों को नहीं मिल सकी हैं.

ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जिस ठेकेदार को काम सौंपा गया, उसने 11 करोड़ रुपये का काम किया, पर उसको भुगतान अभी तक छह करोड़ 30 लाख का ही हो पाया हैं. ऐसे में ठेकेदार ने अपना काम बंद कर दिया.

दो बार हो चुका है ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन

ठेकेदार की मानें, तो नगर निगम ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन को नहीं बेच पा रहा हैं. इसके चलते ट्रांसपोर्ट नगर का काम अधूरा है. हालांकि, नगर निगम 100 बीघा जमीन को बेच दें, तो काम फिर से शुरू हो जाएगा.

ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन, NHAI ने किया निर्माण

नगर निगम कमिश्नर की मानें, तो एनएचएआई ने ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन पर कब्जा कर लिया हैं, जिसके चलते उन्हें जब पत्र लिखा गया, तो उन्होंने इसके भुगतान की बात कहीं, पर अब तक एनएचआई ने कोई भुगतान नहीं किया. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर के काम को जल्द ही पूरा करने की बात नगर निगम कमिश्नर ने कही है. उनके अनुसार, ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन का जल्द ही आवंटन किया जाएगा.


कांग्रेस ने बोला- बीजेपी सरकार घोषणा सरकार है

इस मामले में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उनके अनुसार, भाजपा सरकार की आदत है कि वह कार्यों का भूमि पूजन जल्दी कर लेती है, लेकिन सरकार को उस काम को पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं. इतने सालों में ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन तो दो बार हुआ, पर वह पूरा बन नहीं पाया.

कोरोना काल के चलते अधूरे पड़े विकास कार्य


बीजेपी नेता इस पर सफाई दे रहे हैं कि काम जल्द ही पूरा किया जाएगा. जिस ठेकेदार का भुगतान नहीं हुआ है, उसमें एक बड़ा कारण कोरोना महामारी भी है. इस वायरस से कई विकास कार्य अधूरे पड़े हुए हैं.

Last Updated : Jun 8, 2021, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.