ETV Bharat / state

कानून से डरे बिना करें यातायात नियमों का पालन, शहर में जागरुकता रैली निकालते हुए बोले एसपी - मुरैना की खबरें

Road safety week : जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज एसपी के नेतृत्व में यातायात जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली में पुलिस और यातायात के साथ एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाईड के छात्र मौजूद रहे.

Road safety week morena
सड़क सुरक्षा सप्ताह मुरैना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 3:51 PM IST

मुरैना. कानून के भय के बिना ही लोग यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएंगे तो दुर्घटनाएं कम होंगी, साथ ही जान-माल की सुरक्षा भी होगी. ये कहना था एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का, जिनके नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से हर गली, सड़क, चौराहों पर विभिन्न माध्यमों से लोगों के जागरुक किया गया.

मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह

जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज एसपी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में पुलिस और यातायात के साथ एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाईड के छात्र मौजूद रहे. यह रैली पुलिस लाइन से शुरू हुई जिसका शुभारंभ एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान और ASP डॉ. अरविंद ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया. रैली पुलिस लाइन से होकर एमएस रोड, ओवरब्रिज चौराहा, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक बाजार, रुई की मंडी, गोपीनाथ की पुलिया, जीवाजीगंज सहित शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापिस पुलिस लाइन पहुंची.

Read more-

जागरुकता के लिए छात्रों ने बनाए स्लोगन

रैली के दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे. रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को यातायात नियमों की सूची भी दी जा रही थी. रैली के समापन अवसर पर एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, '' वर्तमान समय में युवा पीढ़ी यातायात के नियमों का पालन किए बिना ही तेज रफ्तार से फर्राटे भरते हुए असुरक्षित तरीके से वाहन चलाती है. इसके नतीजे सड़क हादसों के रूप में सामने आ रहे हैं. यदि सभी लोग बिना कानून के भय से यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं, तो इससे सड़क दुर्घटनाओं में तो कमी आएगी ही, साथ ही जान भी सुरक्षित रहेगी.''

मुरैना. कानून के भय के बिना ही लोग यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएंगे तो दुर्घटनाएं कम होंगी, साथ ही जान-माल की सुरक्षा भी होगी. ये कहना था एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का, जिनके नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से हर गली, सड़क, चौराहों पर विभिन्न माध्यमों से लोगों के जागरुक किया गया.

मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह

जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज एसपी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में पुलिस और यातायात के साथ एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाईड के छात्र मौजूद रहे. यह रैली पुलिस लाइन से शुरू हुई जिसका शुभारंभ एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान और ASP डॉ. अरविंद ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया. रैली पुलिस लाइन से होकर एमएस रोड, ओवरब्रिज चौराहा, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक बाजार, रुई की मंडी, गोपीनाथ की पुलिया, जीवाजीगंज सहित शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापिस पुलिस लाइन पहुंची.

Read more-

जागरुकता के लिए छात्रों ने बनाए स्लोगन

रैली के दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे. रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को यातायात नियमों की सूची भी दी जा रही थी. रैली के समापन अवसर पर एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, '' वर्तमान समय में युवा पीढ़ी यातायात के नियमों का पालन किए बिना ही तेज रफ्तार से फर्राटे भरते हुए असुरक्षित तरीके से वाहन चलाती है. इसके नतीजे सड़क हादसों के रूप में सामने आ रहे हैं. यदि सभी लोग बिना कानून के भय से यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं, तो इससे सड़क दुर्घटनाओं में तो कमी आएगी ही, साथ ही जान भी सुरक्षित रहेगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.