ETV Bharat / state

व्यापारियों ने की बाजार खोलने की मांग, कलेक्टर ने बताया मजबूरी

मुरैना शहर के व्यापारियों ने प्रशासन से पूरा बाजार खोलने की अनुमति मांगी है. उनका कहना है कि, लागातार बाजार बंद होने से अब व्यापारियों की परेशानियां बढ़ने लगी है. वही प्रशासन का कहना है कि, बाजार खोलने से ही शहर में मरीज बढ़े थे. इसलिए चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

morena news
मुरैना न्यूज
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 2:58 PM IST

मुरैना। शहर के व्यापार एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बार फिर जिले की कलेक्टर प्रियंका दास से मुलाकात कर बाजार खोलने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि, बाजार में किसी विशेष प्रकार की दुकानों को खोलने की अनुमति न देकर संपूर्ण बाजार खोलने की अनुमति दी जाए. ताकि सभी व्यापारी और उनसे जुड़े लोग अपने परिवार चला सके. वही कलेक्टर का कहना है कि, बाजार बंद करना प्रशासन की मर्जी नहीं है, बल्कि मजबूरी है.

व्यापारियों का कहना है, अब त्योहार आने वाले हैं. इसलिए वे चाहते है कि, पूरा बाजार खोला जाए. इसके लिए प्रशासन मापदंड निर्धारित करें और इसका पालन करने की शर्तें लागू कर दे. लंबे समय से बाजार बंद रहने के कारण अब दुकानों जुड़े लोगों के परिवार पर आर्थिक तंगी छा गई है.

व्यापारियों ने की बाजार खोलने की मांग

दुकानें खोलने से बढ़े थे कोरोना के मामले

उधर प्रशासन का मानना है कि, मुरैना जिले में लगातार कोरोना के मरीज बड़े हैं. पहले भी व्यवसायिक संगठनों से चर्चा कर बाजार खोलने की अनुमति दी थी. बाजारों में बड़ी संख्या में लापरवाही बरती गई, जिससे सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग संक्रमित हुए और उनसे जुड़े हुए लोग भी कोरोना की जद में आ गए. जिससे मुरैना में संक्रमित मरीजों का प्रतिशत 15 से 17 फ़ीसदी तक पहुंच गया था. हालांकि पिछले तीन दिनों से यह आंकड़ा दो फ़ीसदी के आसपास है और अगर यह स्थिति रहेगी और व्यापारी प्रशासन की शर्तों का पालन करने के लिए तैयार होंगे, तो उनके साथ एक बैठक कर बाजार खोलने का निर्णय लिया जाएगा.

मुरैना। शहर के व्यापार एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बार फिर जिले की कलेक्टर प्रियंका दास से मुलाकात कर बाजार खोलने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि, बाजार में किसी विशेष प्रकार की दुकानों को खोलने की अनुमति न देकर संपूर्ण बाजार खोलने की अनुमति दी जाए. ताकि सभी व्यापारी और उनसे जुड़े लोग अपने परिवार चला सके. वही कलेक्टर का कहना है कि, बाजार बंद करना प्रशासन की मर्जी नहीं है, बल्कि मजबूरी है.

व्यापारियों का कहना है, अब त्योहार आने वाले हैं. इसलिए वे चाहते है कि, पूरा बाजार खोला जाए. इसके लिए प्रशासन मापदंड निर्धारित करें और इसका पालन करने की शर्तें लागू कर दे. लंबे समय से बाजार बंद रहने के कारण अब दुकानों जुड़े लोगों के परिवार पर आर्थिक तंगी छा गई है.

व्यापारियों ने की बाजार खोलने की मांग

दुकानें खोलने से बढ़े थे कोरोना के मामले

उधर प्रशासन का मानना है कि, मुरैना जिले में लगातार कोरोना के मरीज बड़े हैं. पहले भी व्यवसायिक संगठनों से चर्चा कर बाजार खोलने की अनुमति दी थी. बाजारों में बड़ी संख्या में लापरवाही बरती गई, जिससे सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग संक्रमित हुए और उनसे जुड़े हुए लोग भी कोरोना की जद में आ गए. जिससे मुरैना में संक्रमित मरीजों का प्रतिशत 15 से 17 फ़ीसदी तक पहुंच गया था. हालांकि पिछले तीन दिनों से यह आंकड़ा दो फ़ीसदी के आसपास है और अगर यह स्थिति रहेगी और व्यापारी प्रशासन की शर्तों का पालन करने के लिए तैयार होंगे, तो उनके साथ एक बैठक कर बाजार खोलने का निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 29, 2020, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.