मुरैना: चिंन्नोनी पुलिस ने दो महीने पहले बिलऊआ गांव से चोरी हुए एक ट्रैक्टर को बरामद कर चोरी की सनसनीखेज का पर्दाफाश किया है. ट्रैक्टर के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी खरीदने और बेचने वाले लोग है. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार, सरपंच चुनाव का कर्जा उतारने के लिए आरोपी ने अपने छोटे भाई के ट्रैक्टर को चोरी कर बित्तोली गांव के व्यक्ति को 2 लाख 60 हजार रुपए में बेच दिया था, इसके बाद छोटे भाई से ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट चिंनौनी थाने में डलवा दी थी.
जानिए क्या है पूरा मामला: मुरैना पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि "चिंनौनी थाना क्षेत्र स्थित बिलउआ गांव निवासी एक युवक ने 18 अप्रैल को थाने में ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फरियादी ने बताया कि, अज्ञात चोर उसके दरवाजे से सोनालिका ट्रैक्टर चोरी कर ले गए है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी थी. आज रात माता बसैया थाना प्रभारी केके सिंह को सूचना मिली कि, कुतवार रोड पर एक युवक चोरी का ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहा है, इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. पुलिस ट्रैक्टर के साथ आरोपी को पकड़कर थाने लाई, यहां पर उससे पूछताछ करते हुए ट्रैक्टर के कागज मांगे तो वह दिखा नहीं पाया."
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपियों को किया न्यायलय में पेश: एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि "पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने ट्रैक्टर चोरी का होना बताया. यह ट्रैक्टर उसने चिंनौनी निवासी एक युवक से 2 लाख 60 हजार रुपये में खरीदा है. पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ट्रैक्टर बेचने वाले आरोपी को पकड़कर लाई. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो चौकाने वाला मामला सामने आया. आरोपी ने बताया कि वह चिंनौनी थाना क्षेत्र स्थित बिलऊआ गांव का रहने वाला है और वह सरपंच का चुनाव लड़ा था. चुनाव में अधिक खर्चा होने की वजह से उस पर कर्जा हो गया था।. चुनाव का कर्जा उतारने के लिए उसने अपने ही छोटे भाई का सोनालिका ट्रैक्टर चोरी कर बेचा है. पुलिस ने ट्रैक्टर बेचने और खरीदने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश किया है."