मुरैना। शहर में रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों का आतंक जारी है. जिसके चलते आए दिन इन ट्रैक्टरों से हादसे होते रहते हैं. ऐसा ही एक हादसा शहर के रामनगर इलाके में देखने का मिला. जहां रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ने एक स्कूल बस को टक्कर मार दी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने स्कूल बस को मारी टक्कर, बाल बाल बचे बच्चे
मुरैना के रामनगर इलाके में रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर ने एक स्कूल बस को ट्क्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.
ट्रैक्टर ने स्कूल बस को मारी टक्कर
मुरैना। शहर में रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों का आतंक जारी है. जिसके चलते आए दिन इन ट्रैक्टरों से हादसे होते रहते हैं. ऐसा ही एक हादसा शहर के रामनगर इलाके में देखने का मिला. जहां रेत का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ने एक स्कूल बस को टक्कर मार दी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
Intro:एंकर - मुरैना जिले में यमराज खुलेआम घूम रहे है,,पर इस बार उनकी सवारी भैेंसा नही बल्कि अवैध रेत के वो ट्रेक्टर है जो खुलेआम पूरे षहर में मौत बनकर घूम रहे है,,पिछले कुछ दिनो में ये कई लोगो की मौत का कारण बन चुके है पर पुलिस और प्रषासन इनको रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे है,,एक बार फिर एक बडा हादसा होते होते रह गया,,जब रामनगर इलाके में एक स्कुल की बस को ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी,,,गनीमत तो ये रही कि उस समय बस में बच्चो की संख्या कम थी,पर घटना के बाद ट्रेक्टर चालक उसे भगा कर ले गया,,घटना के बाद गुस्साए लोगो ने चक्का जाम किया और पुलिस से दोशीयो पर कार्रवाही की मांग की,,पर पुलिस अधिकारी इसे एक छोटी घटना बताते हुए ये बताना चाह रहे है कि इसमें कोई जनहानि नही हुई है और उन्होने अज्ञात ट्रेक्टर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है,घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस आरोपी को पकडने के दावे कर रही है।,पर बडा सवाल तो ये है कि आज से ठीक 2 माह पहले इसी तरह के मामले में एक ट्रेक्टर ने स्कूल जा रही बच्ची को कूचल दिया था उसमें आज तक आरोपी की तालष तक नही कर पाई पुलिस,,,या ये भी कह सकते है कि तलाष करना ही नही चाह रही,,तो गलत नही होगा,,,सभी को पता है कि रेत माफिया को राजनेतिक संरक्षण है और उनके आगे नतमस्तक हो चूकी है।
Body:बाइट - सुधीर कंषाना ---- सीएसपी मुरैना। Conclusion:
Body:बाइट - सुधीर कंषाना ---- सीएसपी मुरैना। Conclusion:
Last Updated : Oct 23, 2019, 12:03 AM IST