ETV Bharat / state

मुरैना: प्रसव के लिए आई महिला के ऊपर गिरी टाइल्स, परिजनों ने किया हंगामा

मुरैना जिला अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंची एक महिला पर दीवार की टाइल्स गिर गई, उसके सिर पर चार टांके आए हैं. वहीं हादसे के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

दीवार से टाइल्स गिरने से घायल हुई प्रसूता
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 8:52 AM IST

मुरैना। जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला के ऊपर दीवार की टाइल्स गिर गई. हादसे के तुरंत बाद महिला को लेबर रूम ले जया गया, उसे सिर पर चार टांके भी आए हैं. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया.

दीवार से टाइल्स गिरने से घायल हुई प्रसूता

दरअसल, रंछौरपुरा गलेथा निवासी आरती सिकरवार प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी. डॉक्टर ने आरती को लेबर रूम में भर्ती करने के लिए कहा था. इसलिए उसके परिजनों ने आरती को दीवार के सहारे बैठा दिया और अस्पताल की औपचारिकताओं में लग गए. इसी दौरान दीवार की टाईल्स आरती के उपर गिर गई, जिससे उसका सिर फट गया. उसे तुरंत लेबर रूम ले जाया गया, जहां उसके सिर पर चार टांके आए.

वहीं घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने दीवार की टाईल्स भी उखाड़ दी. अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंचा, परिजनों को लाख समझाने के बाद मामला शांत हो सका.

मुरैना। जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला के ऊपर दीवार की टाइल्स गिर गई. हादसे के तुरंत बाद महिला को लेबर रूम ले जया गया, उसे सिर पर चार टांके भी आए हैं. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया.

दीवार से टाइल्स गिरने से घायल हुई प्रसूता

दरअसल, रंछौरपुरा गलेथा निवासी आरती सिकरवार प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी. डॉक्टर ने आरती को लेबर रूम में भर्ती करने के लिए कहा था. इसलिए उसके परिजनों ने आरती को दीवार के सहारे बैठा दिया और अस्पताल की औपचारिकताओं में लग गए. इसी दौरान दीवार की टाईल्स आरती के उपर गिर गई, जिससे उसका सिर फट गया. उसे तुरंत लेबर रूम ले जाया गया, जहां उसके सिर पर चार टांके आए.

वहीं घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने दीवार की टाईल्स भी उखाड़ दी. अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंचा, परिजनों को लाख समझाने के बाद मामला शांत हो सका.

Intro:एंकर - जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला के ऊपर आज दीवार की टाइल्स गिर गई।महिला के साथ आई दादी सास भी घायल हो गई।महिला को तुरंत ही लेबर रूम में ही भर्ती कराया है।महिला के सिर में चार टांके आए हैं।घटना के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया।साथ ही मेटरनिटी की दीवार पर लगी टाइल्स को उखाड़ दिया।घटना की सुनकर अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंच गया।उन्होंने परिजनों को समझाया तब कहीं हंगामा रुका।जिला अस्पताल में लगी इन पुरानी टाइल्स की गिरने की खबर आय दिन मिल जाती है।अब देखना यही है कि अस्पताल प्रबंधन इन टाइल्सों को बदलवाता है कि नही।


Body:वीओ - जानकारी के अनुसार रंछौरपुरा गलेथा निवासी आरती सिकरवार को प्रसव के लिए शनिवार को जिला अस्पताल की मेटरनिटी में सुबह लाया गया था।मेटरनिटी के लेबर रूम में मौजूद स्टाफ नर्सों ने डिलेवरी न होने की बात कह दी।इसके बाद परिजनों ने लेबर रूम के सामने ही दीवार के सहारे महिला आरती को जमीन पर लेटा दिया।उसके साथ उसकी दादी सास कांति भी थी।शनिवार की दोपहर अचानक दीवार पर लगी टाइल्स उखड़कर आरती के ऊपर गिर पड़ी।जिससे आरती के सिर में गंभीर रूप से चोट आ गई और उसके सिर से खून निकलने लगा।साथ ही कांति देवी के सिर में भी चोट आ गई।महिला की हालात को देखकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।हंगामा होते देख लेबर रूम में मौजूद स्टाफ ने तुरंत ही महिला को अंदर ले लिया और डॉक्टरों को बुलाकर टांके लगा कर उपचार करना शुरू कर दिया।लेकिन बाहर परिजनों ने हंगामा कर दिया और दीवार पर लगी बाकी की टाइल्स को तोड़ दिया।हंगामा सुनकर मौके पर अस्पताल प्रबंधन पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और परिजनों को भी समझाइस दी गई।अस्पताल प्रबंधन टाइल्स को हटाकर छोटी टाइल्स लगाने की बात कह रहा है।साथ ही इस घटना की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की बात कही है।लेकिन यह मामला मीडिया तक पहुंचा तो लेबर रूम स्टाफ ने तुरंत प्रसूता महिला आरती को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया।परिजनों ने मुरैना के ही एक निजी अस्पताल में महिला को डिलेवरी के लिए भर्ती कर दिया है।


Conclusion:बाईट1 - अर्जुन सिकरवार - घायल महिला का पति।
बाईट2 - डीके गुप्ता - उप स्वास्थ्य अधिकारी जिला अस्पताल मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.