मुरैना। जिले के सराय छोला थाना क्षेत्र के बंधा गांव उधारी के 1.30 लाख रुपए मांगने पर तीन लोगों की पिटाई कर दी गई. साथ ही उन्हीं के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया. रामनाथ सिंह गुर्जर ने शादी के लिए हल्केराम राठौर से पैसे लिए थे, उधारी के रुपए मांगने पर रामनाथ ने हल्केराम और उसके बेटे-भतीजे के साथ गाली-गलौच कर पिटाई कर दी, जिसके बाद तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस मामले के बाद रामनाथ सिंह ने ही हल्केराम के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. सीएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि रामनाथ सिंह थाने पहले आया था. इसलिए उनकी तरफ से पहले मामला दर्ज किया गया. हल्केराम फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, इसलिए पुलिस को भेजकर उनकी भी शिकायत दर्ज की जाएगी.