ETV Bharat / state

हनुमान मंदिर पर चोरों का धावा, उड़ाए 2.50 लाख के आभूषण

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 10:36 AM IST

मुरैना के कैलारस स्थित हनुमान मंदिर से चोर लाखों के आभूषण और कीमती सामान ले उड़े. चोरों ने हनुमान जी की मूर्ति से 2.50 लाख की कीमत के चांदी का मुकुट, कुंडल, सोने के बाजूबंद, सीने का कवच सहित अन्य आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया।

jewelery theft in hanuman temple
हनुमान मंदिर में आभूषणों की चोरी

मुरैना। जिले के कैलारस कस्बे में बदमाशों के हौसले बुलंद दिखे. हाल ही में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले का खुलासा हो नहीं पाया था कि अब चोरों ने कस्बे के हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) पर धावा बोल दिया. रात के अंधेरे में मंदिर से हनुमानजी की मूर्ति के 3.50 किलो वजनी आभूषण चुरा ले गए। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस हनुमान मंदिर पहुंची और अपनी जांच शुरू की. पुलिस ने स्निफर डॉग (Sniffer Dog) की सहायता ली लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है हालांकि इस मामले में कैलारस थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

कैलारस कस्बे के एम एम रोड (M M Road) पर रहने वाले विश्वंभर दयाल सिंहल के घर के परिसर में ही हनुमानजी और देवी का मंदिर है विश्वंभर दयाल सिंहल ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया, कि हर-रोज की तरह मंदिर के पुजारी भोला बाबा सुबह आरती के लिए मंदिर पहुंचे तो दरवाजा खुला पाया और भगवान हनुमानजी की मूर्ति के सभी आभूषण गायब दिखे.

वर्षों पुराने मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

विश्वंभर दयाल ने बताया कि अज्ञात चोर मूर्ति के चांदी का मुकट, चांदी के 2 कुंडल, चांदी के बाजूबंद, सीने का कवच और अन्य आभूषण चुरा ले गए. भगवान के चांदी के गहनों का वजन 3.50 किलो और कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये के करीब बताई गई है. चोरों ने मंदिर परिसर में बने मातारानी के दरबार में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन किसी कारणवश चांदी का मुकुट और पीतल की मूर्ति को वहीं छोड़ गए.

Forensic Expert, Finger Print Expert और Sniffer Dog सक्रिय

हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में चोरी की सूचना पाकर SDOP और थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, स्निफर डॉग और फोरेंसिक अधिकारी को भी मुरैना से कैलारस बुलाया गया. जब पुलिस ने स्निफर डॉग (Sniffer Dog) को मंदिर परिसर में पड़े कपड़े को सुंघाकर छोड़ा तो डॉग कुछ दूरी तक दौड़ा लेकिन वह दिशा का सुराग नहीं दे सका. पुलिस ने चोरी की सूचना आस-पास के थानों को दी है ताकि लोकल पुलिस अपने यहां के सर्राफा व्यापारियों को चांदी के मुकुट खरीदने पर अलर्ट रहकर पुलिस को चोरों की सूचना दे सके.

मुरैना। जिले के कैलारस कस्बे में बदमाशों के हौसले बुलंद दिखे. हाल ही में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले का खुलासा हो नहीं पाया था कि अब चोरों ने कस्बे के हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) पर धावा बोल दिया. रात के अंधेरे में मंदिर से हनुमानजी की मूर्ति के 3.50 किलो वजनी आभूषण चुरा ले गए। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस हनुमान मंदिर पहुंची और अपनी जांच शुरू की. पुलिस ने स्निफर डॉग (Sniffer Dog) की सहायता ली लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है हालांकि इस मामले में कैलारस थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

कैलारस कस्बे के एम एम रोड (M M Road) पर रहने वाले विश्वंभर दयाल सिंहल के घर के परिसर में ही हनुमानजी और देवी का मंदिर है विश्वंभर दयाल सिंहल ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया, कि हर-रोज की तरह मंदिर के पुजारी भोला बाबा सुबह आरती के लिए मंदिर पहुंचे तो दरवाजा खुला पाया और भगवान हनुमानजी की मूर्ति के सभी आभूषण गायब दिखे.

वर्षों पुराने मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

विश्वंभर दयाल ने बताया कि अज्ञात चोर मूर्ति के चांदी का मुकट, चांदी के 2 कुंडल, चांदी के बाजूबंद, सीने का कवच और अन्य आभूषण चुरा ले गए. भगवान के चांदी के गहनों का वजन 3.50 किलो और कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये के करीब बताई गई है. चोरों ने मंदिर परिसर में बने मातारानी के दरबार में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन किसी कारणवश चांदी का मुकुट और पीतल की मूर्ति को वहीं छोड़ गए.

Forensic Expert, Finger Print Expert और Sniffer Dog सक्रिय

हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में चोरी की सूचना पाकर SDOP और थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, स्निफर डॉग और फोरेंसिक अधिकारी को भी मुरैना से कैलारस बुलाया गया. जब पुलिस ने स्निफर डॉग (Sniffer Dog) को मंदिर परिसर में पड़े कपड़े को सुंघाकर छोड़ा तो डॉग कुछ दूरी तक दौड़ा लेकिन वह दिशा का सुराग नहीं दे सका. पुलिस ने चोरी की सूचना आस-पास के थानों को दी है ताकि लोकल पुलिस अपने यहां के सर्राफा व्यापारियों को चांदी के मुकुट खरीदने पर अलर्ट रहकर पुलिस को चोरों की सूचना दे सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.