ETV Bharat / state

पुलिस ने चोरों पर कसा शिकंजा, 4 बाइक और 25 हजार की शराब जब्त

सबलगढ़ में चोरी व नकाबकोशी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो चोरी को पकड़ का चोरी का सारा सामान जप्त कर लिया है.

sabalgarh police arrested thieves
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 3:43 PM IST

मुरैना। सबलगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में खुलासा किया है, पुलिस ने दो अलग-लग मामलों में दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार बाइक और तकरीबन 25 हजार रुपये की शराब बरामद की है.

पुलिस ने अभियान के चलते चोरों को पकड़ा

सुनहरा नहर पर चेकिंग के दौरान प्रवीण कुशवाह नाम के शख्स के पास से 25 हजार रुपये की शराब बरामद की है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी जिस बाइक से आ रहा था वह भी चोरी की है. आरोपी ने दो और बाइक चोरी की वारदात कबूली है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक और चोर पर शिकंजा कसा है पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक एक्टिवा गाड़ी बरामद की है.

मुरैना। सबलगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में खुलासा किया है, पुलिस ने दो अलग-लग मामलों में दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार बाइक और तकरीबन 25 हजार रुपये की शराब बरामद की है.

पुलिस ने अभियान के चलते चोरों को पकड़ा

सुनहरा नहर पर चेकिंग के दौरान प्रवीण कुशवाह नाम के शख्स के पास से 25 हजार रुपये की शराब बरामद की है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी जिस बाइक से आ रहा था वह भी चोरी की है. आरोपी ने दो और बाइक चोरी की वारदात कबूली है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक और चोर पर शिकंजा कसा है पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक एक्टिवा गाड़ी बरामद की है.

Intro:Body:पुलिश ने दों चोरो से चार मोटरसाइकिल एवम पच्चीस हजार की शराब जप्त की
सबलगद ---सबलगद पुलिश द्वारा चोरी एवम नकबजनी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सुनेहरा नहर पर चेकिंग के दौरन प्रवीण कुशवाह पुत्र रमेश कुशवाह उम्र इक्कीस वर्ष निवासी पीपरसा थाना सिविल लाइन मुरेना को रोककर चेकिंग की तो इसके पास से छह कार्टून देशी शराब जिसकी कीमत पच्चीस हजार रुपये एवम हीरो मोटरसाइकिल चोरी की बरामाद की जब इससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर उचाड के जंगल से दों और मोटरसाइकिल पल्सर ओर होंडा की जो उसने धौलपुर से चोरी की थी बरामद की प्रवीण पर धौलपुर ओर मुरेना मे कई केस दर्ज हें दिनेश पुत्र मावसीय रावत निवासी बगौरा हाल निवासी जावरौल से एक स्कूटी एक्टिवा चोरी की चेकिंग के दौरान मांगरोल चौराहे से पकड़ा जो उसने मुरेना स्टेशन से चोरी की थी इस मुहिम मे टी आई शेलेन्द गोविल एस आई प्रताप लोधी ए एस आई जे एस कुशवाह जे पी पाराशर कांस्टेबल दीवारी लाल शूकेण्द्र धर्मेंद अन्य मौजुद रहेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.