मुरैना। जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. जौरा थाना पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए हैं. पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.
जौरा थाना पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एएसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि इस गिरोह ने माधोपुरा के 3 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. यही नहीं जौरा कस्बे में चोरों ने वारदात के दौरान एक महिला के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. साथ ही लाखों के माल पर भी हाथ साफ कर लिया.
चोरी की वारदातों को ट्रेस करने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया. मुखबिर की सूचना पर अम्बाह बाईपास के पास से पुलिस ने चोरी के 3 आरोपी उदय सिंह गुर्जर, रिंकू उर्फ रवि गुर्जर और नरेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला है. पुलिस के मुताबिक चोर गिरोह बाहर के राज्यों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देता था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.