मुरैना। जहरीली शराब कांड मामले में पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, साथ ही अवैध निर्माण और आरोपियों के मकान को जमीदोज करने की कार्रवाई भी कर रही है.
- आरोपी के मकान को प्रशासन की टीम ने तोड़ा
इसी कड़ी में आज प्रशासन की टीम आरोपी मुकेश राजपूत के घर पहुंची, और उसके मकान को जेसीबी की मदद से जमीदोज कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रही.
- आरोपी पर 10 हजार का इनाम
आरोपी मुकेश राजपूत पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है और जगह-जगह छापा मारकर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी नीरज शर्मा, प्रभारी एसडीओपी रघुवंशी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही है, पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.